पटना: सिने अभिनेता और पटना साहिब लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुने जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी दलों के उस आरोप कि वे रातों-रात उडनछू होने वाले नेताओं में से हैं, को खारिज करते हुए आज कहा कि वे पटना के निवासी हैं और अन्य किसी व्यक्ति की तुलना में यहां के कल्याण के लिए अधिक चिंतित हैं.
पटना के कंकडबाग इलाके में आज अपने चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन के समय पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहने के आरोप का जोरदार खंडन करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि वे प्रत्येक महीने करीब चार बार पटना आते थे और उनके कार्यालय या हवाई अड्डा से रिकार्ड की जांच की जा सकती है कि वे कितनी बार पटना आए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस कथन पर कि मुंबई से सुबह में आने वाले लोग शाम में विमान पकड लेंगे के बारे में पूछे जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि अगर ऐसा होता तो वे अपने पार्टी के नेताओं से पटना साहिब से स्वयं के चुनाव लडने को अपनी प्रथम और अंतिम पसंद पर जोर क्यों देते. उन्होंने राज कपूर की फिल्म के एक मशहूर गाने के बोल दोहराते हुए कहा कि जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां.
शत्रुघ्न ने कहा कि वे जब बिहार से राज्यसभा सदस्य थे तब भी उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा था कि वे पिछले दरवाजे से राजनीति में प्रवेश करने के बजाए पटना साहिब से चुनाव लडना चाहते हैं.