बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा.बेतिया सडक मार्ग पर आज शाम पुलिस ने चौतरवा थाना के समीप एक स्कार्पियो जीप में सवार दो लोगों के पास से 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये. चौतरवा थाना प्रभारी मनोरंजन चौधरी ने बताया कि दंडाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन तलाशी के दौरान आज शाम जिला मुख्यालय बेतिया की ओर से बगहा की ओर जा रही एक स्कार्पियो जीप की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसपर सवार दो लोगों मझौलिया थाना के पखरीया गांव निवासी मनोज पासवान और रंजित यादव के पास से 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये.
उन्होने बताया कि उक्त वाहन पर सवार इन दोनों लोगों द्वारा बरामद रुपये के बारे में कोई संतोषजनक जबाव नहीं देने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है.