सुपौलः सदर थाना क्षेत्र स्थित बैरिया मंच के समीप कोसी तटबंध पर शुक्रवार की रात हुई अगलगी की घटना में एक महिला समेत दो बच्चे जिंदा जल गये. जबकि गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण गृहस्वामी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सदर प्रखंड के बलवा पंचायत से कोसी नदी के कटाव से विस्थापित होकर बैरिया मंच के समीप पूर्वी कोसी तटबंध पर शरण लेकर रह रहे सीताराम सादा के घर अचानक आग लग गयी. घटना में सीताराम सादा के पांच वर्षीय पुत्र मोहन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से जख्मी सीताराम सादा, पत्नी बेचनी देवी व तीन वर्षीय पुत्र सुमित को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया.
वहां इलाज के क्रम में बेचनी देवी व सुमित ने भी दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से जख्मी सीताराम सादा का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. सादा दंपति के चार अन्य बच्चे अन्यत्र सो रहे थे. इस कारण उनकी जान बच गयी. बताया जाता है कि रात में भोजन के उपरांत परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी अचानक ढिबरी से आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज पछिया हवा के कारण घास-फूस से बना घर चंद मिनटों में खाक हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो चुका था. इस घटना में सीताराम सादा का दो घर सहित तीन बकरी, अनाज, कपड़ा, बरतन समेत सभी घरेलू सामग्री खाक हो गया. वहीं बगल के राम प्रवेश सादा का भी एक घर जल गया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल ने सीओ वीणा कुमारी सीआइ व राजस्व कर्मचारी के साथ शनिवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.