पटना: पटना साहिब के मतदाताओं को वोट डालने पर उसके सबूत भी मिलेंगे. कोई मतदाता अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर वोट गिराया, तो उसे इवीएम से एक परची मिलेगी. इस पर उसके वोट डालने की पुष्टि होगी.
चुनाव आयोग ने पटना साहिब का चयन उन चार चुनिंदा निर्वाचन क्षेत्रों में किया है, जहां मतदान के बाद परची दी जायेगी. पटना साहिब के अतिरिक्त चेन्नई, बेंगलुरु और गांधीनगर में यह सुविधा दी जा रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार, पटना साहिब क्षेत्र में आधुनिक इवीएम से मतदान होगा. वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी ) नाम की इस इवीएम से मतदान के साथ मतदाता को परची दी जायेगी. इससे पता चलेगा कि मतदाता ने मतदान किया है. इसके लिए इवीएम के साथ एक प्रिंटर को जोड़ा गया है. चुनाव आयोग ने बीइएल कंपनी के माध्यम से बिहार को 2275 आधुनिक इवीएम उपलब्ध करा दी हैं. पटना साहिब में 17 अप्रैल को मतदान होना है. इस आधुनिक इवीएम का निर्माण बंगलुरु स्थित बीइएल कंपनी ने किया है.