पकरीबरावां : भाजपा को पार्टी के बुजुर्गो की परवाह नहीं है. 80 के दशक में भाजपा का नारा था बीजेपी के तीन धरोहर, अटल, आडवानी और मुरली मनोहर. आज आडवाणी को भोपाल के बदले गांधी नगर और मुरली जी को बनारस के बदले कानपुर भेज दिया है. ये बातें बुधवार को पकरीबरांवा इंटर स्कूल में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.
मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जोशी जी को कानपुर भेज कर वे बनारस सीट पर काबिज हो गये. परंतु, उन्हें भगवान पर भी भरोसा नहीं रहा. इसलिए बड़ोदरा की सीट को भी अपने लिए चुन लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव काफी अहमियत रखता है. यह चुनाव ही बतायेगा कि बिहार में विकास की गति चलेगी या समाप्त हो जायेगा. बिहार का विकास के बारे में हमें और आप को मिल कर सोचना है न कि कोई बाहर से वाला.
बिहार में हो रहा काम
उन्होंने बीते समय की चर्चा करते हुए कहा कि पहले बिहार की चर्चा फिरौती, अपहरण, डकैती के रूप में होती थी. दूसरे प्रदेशों में बिहारियों को हेय दृष्टि से देखा जाता था. परंतु, आज बिहार में काम हो रहा है. बिहार में शांति व सद्भाव का काम हो रहा है. बच्चे स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं. बिहार पहला राज्य है, जहां महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है. आज शहर क्या गांव की लड़कियां भी शाम में साइकिल चला कर विद्यालय आती हैं. बिहार में 14 हजार पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है. सड़कें दुरुस्त हुई है.
उनका रास्ता बदल गया
मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ गंठबंधन तोड़ने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा का साथ छोड़ा. जब मैंने देखा कि उस दल में सांप्रदायिकता की राजनीति होने लगी. उसका रास्ता बदल गया, तो मैंने भी सत्ता के साथ समझौता नहीं किया. सत्ता को जोखिम में डाला नाता तोड़ दिया. भारत विविधता का देश है, यहां विविधता में भी एकता है. सबको साथ लेकर जो चलेगा मुल्क उनका है.
हर चेहरे पर आये लाली
उन्होंने कहा कि विकास ऐसा होना चाहिए कि हर नौजवान के चेहरे पर लाली आये न कि पूंजी चंद हाथों में सिमट कर रह जाये. बिहार में विद्यालय बना, अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध हुई व जहां-जहां तार है वहां बिजली भी पहुंच गयी. जहां तार नहीं है ढाई साल के भीतर तार पहुंच जायेगी. इस बार तीन हजार मेगावाट बिजली, अगले साल 4000 मेगावाट बिजली पहुंचायेंगे. आज बिहार का माहौल भड़काया जा रहा है. बिहार में गुजरात की चर्चा हो रही है, लेकिन गुजरात में क्या विकास हुआ. वहां 81 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर थे. आज 85 प्रतिशत खेती पर निर्भरता बढ़ी है. कपास की खेती में बाल मजदूरों को लगाया जाता है. मुङो बिहार की नहीं 10 करोड़ लोगों की चिंता है, हम बिजली की सोच रहे हैं और एक भाई लालटेन जलाने की सोच रहे हैं. हमें सांप्रदायिक शक्तियों से सावधान होकर तीर छाप पर बटन दबाना है. मैं काम की मजदूरी मांगने आया हूं. कौशल यादव को जीत दिलाना है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने माला पहना कर जीत का आश्वासन लिया. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद ने की. जबकि, संचालन जिला पार्षद ज्योति पासवान ने किया. सभा को जल संसाधन मंत्री विजय कमारी चौधरी ने भी संबोधित किया. मौके पर विधायक मुन्ना शाही, विधायक प्रदीप कुमार, पूर्णिमा यादव, कौशल यादव, एमएलसी सह जदयू जिलाध्यक्ष सलमान रागीब, जिला पर्षद अनवर भट्ट, मीरा कुशवाहा, प्रदेश नेता मुकेश विद्यार्थी, सीपीआइ के राम किशोर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रमुख चंद्रिका प्रसाद, जीवन लाल चंद्रवंशी, हीरा वन पंडित, इजहार रब्बानी, गजाधर यादव, विनय यादव, केके चौधरी, अंजूम खां, मो जावेद आदि शामिल थे.
नहीं दिखे कई नेता
पकरीबरावां में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा में स्थानीय अल्पसंख्यक नेता व जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य इकबाल हैदर खान मेजर जैसे कदावर नेता नहीं दिखे. जबकि, कई नेता उक्त नेता को पकरीबरावां में ही मौजूद रहने की बात कह रहे थे. सूत्रों का कहना था कि इससे पार्टी में उथल-पुथल का अंदेशा नजर आ रहा है.
महासचिव को रोका
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में प्रदेश महासचिव मुकेश विद्यार्थी को मंच से अलग रखा गया. इतना ही नहीं उनका नाम मंच की सूची में शामिल नहीं किया गया, जिसमें पार्टी में बिखराव का नजारा देखा जा रहा था.
‘नीतीश के हाथ को करें मजबूत’
नवादा : जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने बुधवार को शहर के वार्ड एक, दो व तीन में जनसंपर्क कर वोट की अपील की. उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनी. जदयू प्रत्याशी ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए हमें जीतायें. उन्होंने कहा कि जो भी शहर व वार्डो में विकास हो रहा है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. इसलिए हमें जिता कर नीतीश को मजबूत करें, ताकि आगे विकास की गंगा और बढ़े. स्थानीय लोगों ने जदयू प्रत्याशी को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर वार्ड पार्षद सिद्धेश्वर सिंह, विनय यादव, नारायण मोहन स्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ता जुटे रहे.