19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले मारीं चार गोलियां फिर ईंट व पत्थर से कुचल डाला

वारदात. अदावत में युवक की नृशंस हत्या मृत युवक के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा मौला शाहबाग मोहल्ले में लाल मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर तीन बजे के आसपास में बदमाशों ने अदावत में पहले गोली मारी, फिर ईंट-पत्थर से कुचल कर 33 वर्षीय […]

वारदात. अदावत में युवक की नृशंस हत्या
मृत युवक के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा मौला शाहबाग मोहल्ले में लाल मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर तीन बजे के आसपास में बदमाशों ने अदावत में पहले गोली मारी, फिर ईंट-पत्थर से कुचल कर 33 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. फायरिंग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानों के शटर गिरने लगे. भगदड़ की स्थिति के बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस ने युवक को एनएमसीएच लेकर आयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंची सिटी एसपी सायली ने बताया कि मृतक की पहचान रवि मॉड के तौर पर हुई, जो आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी निवासी मोहन सिंह का पुत्र था. पुलिस की मानें, तो रवि मूल रूप से यूपी का रहनेवालाथा. पिता उसके आरकेस्ट्रा में ड्रम बजाने का काम करते हैं. सिटी एसपी की मानें, तो रवि के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल भी जा चुका था.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो तनवीर नामक युवक से उसकी अदावत चल रही थी. इसीमें यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों की मानें, तो घटनास्थल पर आपस में चार-पांच लोग एकत्रित होकर बातचीत कर रहे थे़ इसी बीच बहस व तू-तू मैं मैं होने लगी, इसी में एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर उसे जांघ, पीठ व अन्य जगहों पर चार गोलियां मार दीं. इससे वह गिर गया.
इसके बाद समीप के नाले में पड़े ईंट-पत्थर से मार कर उसके चेहरे को कुचल दिया. इसके बाद हथियार लहराते फरार हो गये. हालांकि, इस मामले में खाजेकलां थाना पुलिस अभी पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. बताया जाता है कि तनवीर भी उसके गिरोह से जुड़ा था. रवि को बुला उसकी हत्या की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें