पंचायत बुला कर ग्रामीणों ने तीनों को पीटा
सीतामढ़ी : जिले के बोखड़ा प्रखंड की सिंघाचौरी पंचायत के वार्ड 12 की निवासी एक महिला ने दो बेटों व एक पोते पर डायन बता सिर मुड़वाने का आरोप लगाया. हालांकि, मामला पहले का है़ पिछले 21 जून को उसे बेटी मिलने आयी, तो मां ने आपबीती सुनायी. इसके बाद बेटी ने मां को न्याय दिलाने की गुहार ग्रामीणों ने लगायी. इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुला कर सजा देने की तिथि 27 जून को तय की थी. इसके बाद बुधवार को बुलायी गयी पंचायत में सैकड़ों महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. इसके बाद भरी पंचायत में तीनों को ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर दी.
पुलिस को भी झेलना पड़ा आक्रोश : सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. लेकिन, ग्रामीण ऑन द स्पॉट फैसला करने पर उतारू थे. लोग तीनों का सिर मुड़ने और मैला पिलाने पर अड़ थे. आक्रोशित महिला व पुरुष ने तीनों को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर फिर से पिटाई शुरू कर दी. लोगाें ने पुलिस वाहन के चक्के की हवा निकाल दी. इसके बाद पुलिस तीनों आरोपितों को लेकर पंचायत भवन में छिप गयी. गांववाले इतना पर भी नहीं माने और भवन का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर और थानों की पुलिस पहुंची और मामले को संभाला.
क्या है मामला : बोखड़ा प्रखंड के सिंघाचौरी गांव के वार्ड 12 में डायन का आरोप लगा बिलटू सहनी, उसका भाई मोहन सहनी व पुत्र विजय सहनी ने 15 दिन पहले मां के बाल मुड़वा दिया था और मारपीट भी की थी. आरोपितों ने पटना के पहलेजा घाट पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया था. 21 जून को सिंघाचौरी पहुंची बेटी से उसने आपबीती सुनायी. बेटी ने समाज के लोगों से मां के लिए इंसाफ मांगी. ग्रामीणों ने पंचायत के लिए 28 जून की तारीख तय की थी.