रोजगार नहीं मिलने से छात्रों में थी नाराजगी
आरा (भोजपुर) : रोजगार नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह हंगामा किया़ छात्रों ने अर्चना और महानंदा एक्सप्रेस पर पथराव किया, जिसमें तीन दर्जन यात्री घायल हो गये. ट्रेन की कई बोगियों के शीशे भी चकनाचूर हो गये. घायल यात्रियों का बक्सर में इलाज कराया गया. इस मामले में आरा स्टेशन प्रबंधक एसके जैन के बयान पर मैथलेटिक्स कोचिंग के संचालक समेत दो नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
छात्रों के हंगामे के कारण आरा रेलवे स्टेशन पर लगभग 40 मिनट तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. हंगामा कर रहे छात्रों और रेल पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गयी. जानकारी के अनुसार रोजगार नहीं मिलने से नाराज दो सौ से अधिक छात्र रमना मैदान से जुलूस निकालते हुए आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये. इसी बीच सुबह 7:30 बजे महानंदा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आ गयी. छात्र उग्र हो गये और ट्रेन को रोक कर हंगामा करने लगे.