36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छत्तीसगढ़ में घात लगाकर बैठे चार नक्सली पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक जवान शहीद

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच भी छत्तीसगढ़ के वनांचल इलाके में सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए हैं और एक पुलिस उप निरीक्षक एसआई शहीद हो गया है.

रायपुर : कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच भी छत्तीसगढ़ के वनांचल इलाके में सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए हैं और एक पुलिस उप निरीक्षक एसआई शहीद हो गया है.

छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने शनिवार को बताया कि राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए. इस घटना में मदनवाड़ा थाना प्रभारी एवं पुलिस उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं.

Also Read: झारखंड की वीरांगना : टांगी लेकर उग्रवादियों से भिड़ गई आदिवासी बेटी, एरिया कमांडर को काट डाला, भाग गये नक्सली

डीआईजी सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद शुक्रवार को सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. दल जब मानपुर थाना क्षेत्र के परदौनी गांव के जंगल था, तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी शर्मा शहीद हो गए.

डीआईजी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों के शव, एक एके 47, एक एसएलआर तथा दो अन्य हथियार बरामद हुए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहीद पुलिस अधिकारी की पार्थिव देह को राजनांदगांव जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

शांति की अपील– इससे पहले, बीते माह सीपीआई (माओवादी) संगठन नामक नक्सली संगठन ने अपने लेटर हेड पर एक बयान जारी किया था. यह बयान नक्सलियों की ओर से मलकानगिरी, कोरापुट, विशाखापटनम बॉर्डर डिवीजनल कमेटी के सचिव कैलाशम ने तेलुगू में यह पर्चा जारी किया था. हाथ से लिखे इस पर्चे में लिखा था कि कोरोना के खतरे से पूरी दुनिया लड़ रही है. कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए संगठन आने वाले दिनों में किसी पर भी हमला नहीं करेगा और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी रणनिती बनायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें