हरदा (मप्र) : फुटबॉल की अंडर-17 की राष्ट्रीय स्तर की एक महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक मनचले युवक के खिलाफ यहां मामला दर्ज किया गया है. हरदा थाना कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने आज बताया, ‘‘मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान फुटबॉल की अंडर-17 की राष्ट्रीय स्तर की एक खिलाड़ी थाने आई और उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रजत के खिलाफ कल छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है.” उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
त्यागी ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है. उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाली लड़की हरदा की रहने वाली है और छह बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में भाग ले चुकी हैं. त्यागी ने बताया कि पीड़िता कक्षा 9वीं की छात्रा है.