19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: रांची को महिला वर्ल्ड हॉकी लीग की मेजबानी

रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) अपने चरम पर पहुंच गयी है. रांची के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कुल आठ मैच होने हैं (तीन मैच हो चुके हैं और सेमीफाइनल व फाइनल समेत पांच मैच शेष हैं). लीग के मैच अभी जारी हैं और इसी बीच यहां के खेलप्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी आ गयी […]

रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) अपने चरम पर पहुंच गयी है. रांची के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कुल आठ मैच होने हैं (तीन मैच हो चुके हैं और सेमीफाइनल व फाइनल समेत पांच मैच शेष हैं). लीग के मैच अभी जारी हैं और इसी बीच यहां के खेलप्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी आ गयी है. मार्च 2015 में होनेवाली महिला विश्व हॉकी लीग के दूसरे चरण की मेजबानी रांची को सौंपी गयी है. इसकी घोषणा दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआइएच) ने की. एफआइएच ने शनिवार को 2018 तक का अंतरराष्ट्रीय हॉकी का कैलेंडर जारी किया है. इसी के तहत सात से 15 मार्च 2015 तक होनेवाली महिला विश्व हॉकी लीग की मेजबानी रांची को मिली है.

एफआइएच ने नवंबर 2018 में होनेवाले पुरुष हॉकी विश्व कप (सीनियर) समेत कई टूर्नामेंटों की मेजबानी की जिम्मेवारी भारत को सौंपी है. अब हॉकी इंडिया को यह निश्चित करना है कि वह ये टूर्नामेंट कहां कराने को इच्छुक है. एफआइएच के प्रेसिडेंट लियांड्रो नेग्रे चाहते हैं कि 2018 में होनेवाले वर्ल्ड कप समेत भारत को मिले अन्य टूर्नामेंटों के अधिकतर मैच रांची, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित हों. रांची और चंडीगढ़ की प्रशंसा करते हुए नेग्रे ने कहा है कि इन दोनों शहरों के खेलप्रेमियों में हॉकी को लेकर जबरदस्त उत्साह है. वहीं दिल्ली में यह उत्साह थोड़ी कम नजर आती है.

मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की क्षमता बढ़ जाये, तो रांची को 2018 में होनेवाले पुरुष हॉकी सीनियर वर्ल्ड कप के अलावा अन्य टूर्नामेंटों की मेजबानी भी सौंपी जा सकती है. एफआइएच के प्रेसिडेंट लियांड्रो नेग्रे भी रांची में हॉकी को लेकर उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए यहां अधिकतर मैच कराने के इच्छुक हैं. हालांकि वर्ल्ड कप की मेजबानी रांची को तभी मिलेगी, जब यहां एक और एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम हो. वैसे वर्ल्ड कप का आयोजन चार वर्ष बाद 2018 में होना है. इन चार वर्षों में एक और एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा यदि राज्य सरकार मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के चारों ओर दर्शकों के बैठने के लिए बनी गैलरी को एक फ्लोर और बढ़ा दे और वीआइपी एरेना को आगे बढ़ा दे, तो स्टेडियम की क्षमता बढ़ जायेगी. ऐसे में रांची को दिसंबर 2014 में होनेवाली 35वीं एफआइएच पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, नवंबर 2015 में पुरुष विश्व हॉकी लीग, दिसंबर 2016 में पुरुष हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप, दिसंबर 2017 पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग और नवंबर-दिसंबर 2018 में होनेवाले पुरुष हॉकी सीनियर वर्ल्ड कप की मेजबानी भी रांची को सौंपी जा सकती है.

* 22 को एफआइएच की बैठक

रांची में 22 फरवरी को एचआइएल के सेमीफाइनल मैच के दौरान एफआइएच की बैठक होने की संभावना है. उस बैठक में रांची को अन्य टूर्नामेंट की मेजबानी पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. उक्त बैठक के मद्देनजर सोमवार को एफआइएच के प्रतिनिधि मार्टिन गोथरिज रांची पहुंचे और एस्ट्रोटर्फ का जायजा लिया.

ये टूर्नामेंट होंगे भारत में

* 13-21 दिसंबर 2014 35वीं एफआइएच – पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी – भारत में

* 07-15 मार्च 2015 – महिला विश्व हॉकी लीग का दूसरा चरण – रांची में (भारत)

* 21-29 नवंबर 2015 – पुरुष विश्व हॉकी लीग का चौथा चरण- भारत में

* 01-11 दिसंबर 2016 – पुरुष हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप – भारत में

* 02-10 दिसंबर 201- पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग – भारत में

* 28 नवं-16 दिसं 2018- पुरुष हॉकी सीनियर वर्ल्ड कप- भारत में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें