17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया में फैल रहा है पोकेमॉन का दहशत, सैनिकों के खेलने पर लगा बैन

नयी दिल्‍ली : हाल ही में लॉन्‍च हुए वीडियो गेम पोकेमॉन गो की लोकप्रियता देश और दुनिया में तेजी के साथ बढ़ रही है. हालांकि इससे होने वाले नुकसान और दुर्घटनाओं के बाद कई देशों में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है. इससे जुड़ी एक खबर ग्‍वातेमाला से आ रही है. खबर है कि गेम […]

नयी दिल्‍ली : हाल ही में लॉन्‍च हुए वीडियो गेम पोकेमॉन गो की लोकप्रियता देश और दुनिया में तेजी के साथ बढ़ रही है. हालांकि इससे होने वाले नुकसान और दुर्घटनाओं के बाद कई देशों में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है. इससे जुड़ी एक खबर ग्‍वातेमाला से आ रही है. खबर है कि गेम खेलते समय एक किशोर की हत्‍या सिर्फ इस लिये कर दिया गया क्‍योंकि किशोर खेल के दौरान किसी के घर के अंदर जा घूसा.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ग्‍वातेमाला का रहने वाला 18 साल का बच्‍चा अपनी कजन के साथ पोकेमॉन गो खेल रहा था. दोनों वर्चुअल मॉनस्‍टर का पीछा करते हुए चिकिमुला स्थित एक घर तक जा पहुंचे. दोनों ने घर के अंदर जाने का फैसला लिया. घर के अंदर जाते ही गोली चली और इसमें 18 साल के बच्‍चे की मौत हो गयी और दूसरा बच्‍चा घायल बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि बच्‍चे की मौत इसी कारण से हुई है.

* गेम से दुर्घटना की बढ़ रही है संभावना

पोकेमॉन गेम से सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं काफी बढ़ रही हैं. कभी-कभी लोग खेल में इतने मसगुल हो जाते हैं कि उन्‍हें होश ही नहीं रहता है कि वो क्‍या कर रहे हैं. कई दफा लोग इसे खेलते हुए सड़क पार करते हैं, ऐसी भी खबर आयी है कि लोग गाड़ी चलाते हुए इस खेल का मजा ले रहे हैं.

* दुनिया में फैल रहा है पोकेमॉन का दहशत, सैनिकों के खेलने पर लगा बैन

पोकेमॉन का दहशत पूरी दुनिया में फैलने लगा है. भारत, अमेरिका के बाद अब इंडोनेशिया में भी इस गेम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इंडोनेशिया में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों द्वारा पोकेमॉन गो खेलने पर प्रतिबंध बुधवार को लगा दिया गया.

* सऊदी में गेम पर लगा प्रतिबंध

सऊदी अरब में एक धार्मिक संस्‍था ने तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहे इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है. संस्‍था ने इस गेम को लेकर फतवा जारी किया है. संस्‍था ने 2001 में जारी किये अपने फतवे को फिर से लागू किया है. फतवे में कहा गया है कि पोकेमॉन जुए से मिलता-जुलता गेम है और इसके किरदार चार्ल्‍स डार्विन के सिद्धांत से मिलते-जुलते हैं. जिसे इस्‍लाम खारिज करता है.

* क्‍या है पोकेमॉन

दरअसल पोकेमॉन एक ऐसा गेम है जिसे कभी भी कहीं भी खेला जा सकता है. पोकेमॉन एक प्रकार का मोबाइल एप्‍स है. इस खेल को खेलते हुए आप पोकेमॉन को खोजते हुए कहीं भी जा सकते हैं. पोकेमॉन 1996 के निन्‍टेंडो गेम से काफी मिलती-जुलती है. इस गेम में खिलाड़ी असल दुनिया में कार्टून दानवों की तलाश करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें