सेंट एटिनी (फ्रांस) : राय हाजसन की इंग्लैंड की टीम ने यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित की लेकिन यहां स्लोवाकिया से गोल रहित ड्रॉ खेलने के साथ ग्रुप बी में शीर्ष टीम का दर्जा गंवा दिया.
Advertisement
यूरो 2016 : स्लोवाकिया से गोल रहित ड्रॉ खेलने के बावजूद इंग्लैंड नाकआउट में
सेंट एटिनी (फ्रांस) : राय हाजसन की इंग्लैंड की टीम ने यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित की लेकिन यहां स्लोवाकिया से गोल रहित ड्रॉ खेलने के साथ ग्रुप बी में शीर्ष टीम का दर्जा गंवा दिया. तोलोस में रुस को 3-0 से हराने वाली वेल्स की टीम ग्रुप बी में […]
तोलोस में रुस को 3-0 से हराने वाली वेल्स की टीम ग्रुप बी में शीर्ष पर रही जबकि इंग्लैंड ने दूसरा स्थान हासिल किया. स्लोवाकिया को हार से बचाने में हालांकि गोलकीपर मातुस कोजासिक की अहम भूमिका रही जिन्होंने विरोधी टीम के कई शानदार हमलों को नाकाम किया.
स्लोवाकिया को हालांकि अब यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि वह तीसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के रुप में नाकआउट में जगह बना पाती है या नहीं. इंग्लैंड को अंतिम 16 का अपना मुकाबला अगले सोमवार को नीस में ग्रुप एफ में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलना होगा. ये टीम संभवत: हंगरी या पुर्तगाल हो सकती है.
इंग्लैंड के प्रशंसक हालांकि स्लोवाकिया के प्रदर्शन से निराश होंगे. दर्शकों के बीच प्रिंस विलियम भी मौजूद थे जो आज 34 बरस के हुए और उन्हें भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुशी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement