10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्सिंग लीजेंड मोहम्मद अली की अंतिम यात्रा शुरू

लुईविले : महान हैवीवेट मुक्केबाज मोहम्मद अली की अंतिम यात्रा आज यहां उनके गृहनगर में शुरू हुई जहां सड़कों पर हजारों शोकाकुल लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे. अली की अंतिम यात्रा में पूर्व दिग्गज मुक्केबाज माइक टाइसन और लिनोक्स लुईस के अलावा अभिनेता विल स्मिथ भी मौजूद रहे. इस दौरान अली के […]

लुईविले : महान हैवीवेट मुक्केबाज मोहम्मद अली की अंतिम यात्रा आज यहां उनके गृहनगर में शुरू हुई जहां सड़कों पर हजारों शोकाकुल लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे.

अली की अंतिम यात्रा में पूर्व दिग्गज मुक्केबाज माइक टाइसन और लिनोक्स लुईस के अलावा अभिनेता विल स्मिथ भी मौजूद रहे. इस दौरान अली के नौ बच्चे, उनकी पत्नी, दो पूर्व पत्नियां और परिवार के अन्य सदस्य भी इस काफिले के साथ थे.

अली के पार्थिव शरीर को 17 कारों के काफिले में लुईविले के कब्रिस्तान तक जाना है और 19 मील के इस सफर के दौरान अली के पार्थिव शरीर के उनके बचपन के घर, जिम जहां उन्होंने सबसे पहले मुक्केबाजी सीखी और उनके नाम के संग्रहालय के सामने से भी गुजरने की उम्मीद है. अंतिम यात्रा के दौरान उनके प्रशंसकों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल और गुलाब की पंखुडियां भी फेंकी. इस दौरान कुछ ‘अली’ चिल्ला रहे थे जबकि अन्य अपने चैम्पियन को जाते हुए देखकर गम में खामोश थे.

अली को दोपहर के करीब दफनाए जाने की उम्मीद है. उनके ‘हेडस्टोन’ पर सिर्फ ‘अली’ लिखा गया है. दोपहर बाद अली की याद में भव्य ‘मेमोरियल सर्विस’ होनी है. इसमें 15000 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अभिनेता बिली क्रिस्टल जैसी शख्सियतें भी शामिल होंगी.

बीसवीं सदी के सबसे आकर्षक और विवादास्पद खिलाडियों में शामिल अली का लंबे समय तक पार्किन्सन बीमारी से जूझने के बाद पिछले शुक्रवार को 74 बरस की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार को उनकी याद में पारंपरिक मुस्लिम रीति रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ जिसमें दुनिया भर से उनके लगभग 6000 प्रशंसक पहुंचे.

अली ने लगभग एक दशक पहले ही इस कब्रिस्तान को अपना अंतिम स्थल चुन लिया था. इस कब्रिस्तान में 130000 कब्र हैं जिसमें केंटुकी के जाने माने लोग भी शामिल हैं. केंटुकी फ्राइड चिकन (केएफसी) के संस्थापक कर्नल हारलैंड सेंडर्स की कब्र भी यहीं हैं.

केएफसी यम सेंटर में होने वाली मेमोरियल सर्विस में क्लिंटन, क्रिस्टल और टीवी पत्रकार ब्रायंट गुंबेल में बोलने का कार्यक्रम है. जोर्डन के किंग के भी इस दौरान मौजूदा रहने की उम्मीद है. अली ने वर्षों पहले स्वयं फैसला किया था कि उनके अंतिम संस्कार को सिर्फ वीआईपी के लिए नहीं बल्कि आम प्रशंसकों के लिए भी खुला रखा जाए जिसके कारण हजारों मुफ्त टिकट बांटे गए जो कुछ ही घंटों में खत्म हो गए.

आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अली की पत्नी लोनी को सूचित किया कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपने बेटी मालिया के हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने के कारण नहीं आ पाएंगे. वाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार वालेरी जारेट के इस दौरान ओबामा का पत्र पढ़ने की उम्मीद है.

Undefined
बॉक्सिंग लीजेंड मोहम्मद अली की अंतिम यात्रा शुरू 2
74 वर्षीय अली का शनिवार को निधन हो गया था. वह लंबे समय से पार्किंसन बीमारी से पीडित थे. हाल के वर्षों में अली को कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. निमोनिया के कारण वह 2014 में अस्पताल में रहे जबकि 2015 में मूत्र संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि वह महानतम थे और ऐसे चैम्पियन थे जो सही के लिये लड़े.
ओबामा और मिशेल ने एक बयान में कहा ,‘‘ मोहम्मद अली ने दुनिया हिला दी थी और इसे बेहतर बनाया. मिशेल और मैं उनके परिवार को सांत्वना देते हैं और दुआ करते हैं कि इस महानतम फाइटर की आत्मा को शांति मिले.’ ओबामा ने कहा कि उन्होंने अपनी निजी स्टडी में अली के फोटो के नीचे उनके दस्तानों का जोडा रखा है जब 22 बरस की उम्र में उन्होंने सोनी लिस्टन को हराया था.
वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अली के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘भगवान मोहम्मद अली की आत्मा को शांति दे. आप आदर्श खिलाड़ी और प्रेरणा स्रोत रहे जिन्होंने मानवीय भावना और प्रतिबद्धता की ताकत की झलक पेश की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें