मारलो (इंग्लैंड) : ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम का लचर प्रदर्शन आज भी जारी रहा जब उसे पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में भी आज यहां 0-7 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ग्रेट ब्रिटेन ने 12वें मिनट में शोना मैकलिन के गोल की मदद से बढ़त बनाई.
मेजबान टीम को पहले क्वार्टर में दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इन्हें गोल में नहीं बदल पाई. दूसरे क्वार्टर में भी ग्रेट ब्रिटेन को लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन इस बार भी भारतीय डिफेंस ने हमलों को नाकाम कर दिया. भारतीय लड़कियों को भी पेनल्टी कार्नर के जरिये बराबरी हासिल करने का मौका मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी.
ग्रेट ब्रिटेन ने इसके बाद पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 किया. यह गोल सुसानाह टाउनसेंड ने 28वें मिनट में रिबाउंड पर दागा. मध्यांतर तक मेजबान टीम 2-0 से आगे थी. ग्रेट ब्रिटेन को 38वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर मिला जिसे क्रिस्टा कुलेन ने गोल में बदला.
इसके बाद मेजबान टीम छायी रही. पेनल्टी कार्नर पर केट वाल्श ने टीम की ओर से 42वें मिनट में चौथा गोल दागा जबकि 44वें मिनट में हेलेन वाल्श ने टीम को 5-0 से आगे किया. टाउनसेंड ने इसके बाद अंतिम मिनट में दो गोल दागकर भारत की 0-7 से हार सुनिश्चित की.