मैनचेस्टर: लगातार आठ मैचों से जीत के लिए तरस रही इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच लुइस वान गाल ने इस्तीफा देने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ मैच में हमें जीत नसीब नहीं हुई है, लेकिन अभी इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. यूनाइटेड प्रीमियर लीग के मुकाबले में सोमवार को चेल्सी के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने गोलरहित ड्रॉ खेला था.
पिछले काफी समय से वान गाल की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, जिसके कारण उनके कोच बने रहने पर सवाल उठाया जा रहा है. यूनाइटेड प्रीमियर लीग की अंकतालिका में मैनचेस्टर यूनाइटेड छठे नंबर पर है. टीम के प्रदर्शन को लेकर वान से पूछे जा रहे सवालों से वे परेशान तो हैं, लेकिन इस्तीफा देने के मूड में नहीं है.