नयी दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से पांच जुलाई तक होने वाले हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भाग लेने आज रवाना हो गई. भारत को पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम और पोलैंड के साथ रखा गया है. उसे पहला मैच 20 जून को बेल्जियम से खेलना है.
रितु रानी की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय टीम नये कोच मथियास अहरेंस के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही थी. रितु ने रवानगी से पहले कहा , यह टूर्नामेंट हमारे लिये काफी अहम है. एफआईएच विश्व लीग दूसरे दौर में जीत से टीम का आत्मविश्वास बढा है और हमें उम्मीद है कि हम रैंकिंग में अपने से उंची टीमों को हरा सकेंगे.