मुंबई : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने आज क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिये शुभकामनायें दी. सरदार ने कहा , आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुरु हो रहा है. मैं और पूरी हॉकी टीम भारतीय क्रिकेटरों को शुभकामना देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा , मैं उम्मीद करता हूं कि वे बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व कप वापिस लायेंगे. इस टीम में खिताब बरकरार रखने का माद्दा है. मैं भारतीय टीम को शुभकामना देता हूं.