जमशेदपुर : बिहार ने 69वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप (पूर्व क्षेत्र) में आज यहां झारखंड को 1-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.
बिहार की तरफ से महत्वपूर्ण गोल 78वें मिनट में सामंत कुमार ने किया. उधर कोझिकोड में दक्षिण क्षेत्र के मुकाबले में केरल ने आंध्र प्रदेश को 2-0 से पराजित किया. विजेता टीम की तरफ से दोनों गोल सुहैर ने किये.