अबुधाबी : फेरारी चैलेंज 2014 में अपनी पहली रेस को यादगार बनाते हुए भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सिंघानिया इस रेस में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं.
Podium Finish !!! At the Ferrari World Finals – Finali Mondiali Abu Dhabi. Proud to be the first Indian to do so. pic.twitter.com/52kUx3TK3Y
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) December 5, 2014
रेस के बाद उन्होंने कहा , ग्रिड पर 26वें स्थान पर शुरुआत करने के बाद पोडियम फिनिश करना कठिन था. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. प्रतिस्पर्धा कड़ी थी लेकिन नतीजा अच्छा रहा. नीदरलैंड के डर्क एडमस्की ने पहला स्थान हासिल किया जबकि कनाडा के रिक लोवाट दूसरे स्थान पर रहे.