10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मुक्केबाजों का प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट अनुचित था : डॉ चंद्रन

नयी दिल्ली : महिला मुक्‍केबाजों के प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट मामला खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर पीएसएम चंद्रन ने अपने बर्खास्‍गी के बाद भी एक बार फिर से अपने बयान को दोहराया है. उन्‍होंने एक बार फिर कहा कि विश्व चैम्पियनशिप के लिये जाने वाली मुक्केबाजों के गर्भ परीक्षण अनुचित […]

नयी दिल्ली : महिला मुक्‍केबाजों के प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट मामला खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर पीएसएम चंद्रन ने अपने बर्खास्‍गी के बाद भी एक बार फिर से अपने बयान को दोहराया है. उन्‍होंने एक बार फिर कहा कि विश्व चैम्पियनशिप के लिये जाने वाली मुक्केबाजों के गर्भ परीक्षण अनुचित थे.

चंद्रन ने आज एक बयान में कहा , मेरे हिसाब से गर्भ परीक्षण गैर जरुरी और अनुचित थे क्योंकि नियमों के तहत ऐसे परीक्षण कराना जरुरी नहीं था. साइ ने महिला मुक्केबाजों के गर्भ परीक्षण विवाद के मद्देनजर कल चंद्रन को चिकित्सा सलाहकार के पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया था.

चंद्रन ने कहा , मुझे मीडिया से पता था कि साइ ने बतौर सलाहकार मेरा अनुबंध तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. कारण यह बताया गया कि मैने अविवाहित लडकियों के गर्भ परीक्षण पर सार्वजनिक रुप से ऐतराज जताया था. बाक्सिंग इंडिया और साइ का कहना है कि ऐसे परीक्षण वे पहले भी करते रहे हैं.
उन्होंने कहा , अब साइ ने मुझे सेवा से बर्खास्त कर दिया है. भ्रष्टाचार, बेईमानी, यौन उत्पीडन, काम के प्रति लापरवाही, प्रतिबद्धता के अभाव का कोई आरोप नहीं है. मेरा सिर्फ इतना कसूर है कि मैने उन खेल अधिकारियों की कलई खोलने का साहस किया जो मुक्केबाजी अपनाने वाली युवा लडकियों के सम्मान और निजता के अधिकार का हनन कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें