शेफील्ड : विश्व बिलियर्ड्स में दोहरा खिताब जीतने वाले भारत के क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व स्कूनर चैम्पियनशिप के लिए स्टार अकादमी में मैत्री स्नूकर मैच में 147 का ब्रेक बनाया.
आडवाणी को संभवत: बिलियर्ड्स से स्नूकर में ढलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है और बेंगलूर के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के क्रिस कीगन के खिलाफ अपना दूसरा सर्वाधिक ब्रेक बनाया.
लीड्स में पिछले हफ्ते विश्व बिलियर्ड्स (समय प्रारुप) के साथ अपना 12वां विश्व खिताब जीतने के बाद आडवाणी ने शहर की स्नूकर अकादमी में ट्रेनिंग करने का फैसला किया है जहां वह स्नूकर के मुख्य टूर में खेलने के दौरान रह चुके हैं. आडवाणी अकादमी में कुछ और समय बिताने के बाद बेंगलूर में 18 नवंबर से शुरु हो रहे आइबीएसएफ विश्व स्नूकर प्रतियोगिता (पुरुष, महिला और मास्टर्स) में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौटेंगे.