बर्लिन : जर्मनी के हजारों प्रशंसक मंगलवार को बर्लिन के ब्रेंडेनबर्ग गेट पर जुटे, जहां उन्हें अपनी विश्व कप विजेता टीम के आगमन का इंतजार था, जिससे कि टीम का भव्य स्वागत किया जा सके. हवाई अड्डे के प्रवक्ता के अनुसार, रियो डि जनेरियो से जर्मनी की राजधानी तक विजयी खिलाडि़यों को लेकर आनेवाली उड़ान में विलंब हुआ है. इसका आगमन ग्रीनविच मानक समयानुसार लगभग साढ़े आठ बजे हुआ.
सुबह तड़के ही प्रशंसकों ने मध्य बर्लिन में जुटना शुरू कर दिया, जबकि तेगेल हवाई अड्डे पर भी हजारों प्रशंसक अपनी टीम की झलक पाने के लिए पहुंचे थे, जो लुफ्थांसा के विमान से आ रहे थे, जिसे फेनहांसा नाम दिया गया था. ब्राजील में हो रहे सभी मैचों को रेडियो पर सुननेवाले 34 वर्षीय बस ड्राइवर बर्न्ड हेसे ने कहा कि यह ऐतिहासिक लम्हा है. ऐसा रोज नहीं होता, जब आपको इस तरह की चीजें देखने को मिले. जर्मनी ने 24 बरस बाद विश्व खिताब जीता है और एकीकृत टीम के रूप में यह उसका पहला विश्व कप है.
* वर्ल्ड कप की सफलता से ब्राजील की राष्ट्रपति खुश
रियो डि जनेरियो. ब्राजील के लिए हाल में संपन्न हुआ विश्व कप उतार-चढ़ाववाला रहा, जहां उसे मैदान के भीतर निराशा का सामना करना पड़ा. मैदान के बाहर टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा. ब्राजील को उम्मीद थी कि वह हर हाल में फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लेगा, लेकिन टीम इसमें सफल नहीं हो सकी. जबकि लोगों ने अंदेशा जताया था कि व्यवस्थापन स्तर पर टूर्नामेंट विफल हो सकता है, लेकिन इस मामले में टूर्नामेंट काफी सफल रहा. टूर्नामेंट की सफलता से इस देश के राष्ट्रपति दिलमा रोसेफ का हौसला बढ़ा है.
इसके साथ ही यह आत्मविश्वास भी बढ़ा है कि आगामी 2016 में होनेवाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी में उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. वर्षों से देश की सरकार को स्टेडियम के कार्यों में विलंब के कारण फीफा की आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.