10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप में फिक्सिंग का साया,कैमरून की टीम पर लगा आरोप

कैमरून की टीम पर लगा आरोप, राष्ट्रीय संघ ने शुरू की मामले की जांच साल्वाडोर : मैच फिक्सिंग का साया इस फुटबॉल वर्ल्ड कप को भी अपनी लपेट में ले चुका है. इस बार आरोप ग्रुप स्टेज में तीनों मैच हारकर बाहर हुई कैमरून की टीम पर लगा है. यह आरोप दोषी साबित हो चुके […]

कैमरून की टीम पर लगा आरोप, राष्ट्रीय संघ ने शुरू की मामले की जांच

साल्वाडोर : मैच फिक्सिंग का साया इस फुटबॉल वर्ल्ड कप को भी अपनी लपेट में ले चुका है. इस बार आरोप ग्रुप स्टेज में तीनों मैच हारकर बाहर हुई कैमरून की टीम पर लगा है. यह आरोप दोषी साबित हो चुके कुख्यात मैच फिक्सर विल्सन राज पेरमॉल की उस भविष्यवाणी के बाद लगा है जिसमें उसने कहा था कि कैमरून क्रोएशिया से 4-0 से हारेगा और उस मैच में उसके एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया जायेगा. पेरमॉल की भविष्यवाणी सही साबित हुई और क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 से धो दिया. साथ ही कैमरून के खिलाड़ी एलेक्स सॉन्ग को रेड कार्ड भी दिखाया गया.

टीम में सात मैच फिक्सर

आरोपों के मुताबिक कैमरून की टीम में सात खिलाड़ी ऐसे थे जो मैच फिक्सिंग में शामिल थे. हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. फीफा ने भी इस मामले पर अब तक कैमरून के राष्ट्रीय फुटबॉल संघ फेकाफुट से संपर्क नहीं किया है.

एथिक्स कमेटी करेगी फिक्सिंग मामले की जांच

फेकाफुट ने अपनी एथिक्स कमेटी को इस गंभीर मामले की जांच करने के आदेश दिये हैं. समिति टीम में शामिल सभी खिलाड़ी, अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ से पूछताछ करेगी. पेरमॉल ने एक जर्मन पत्रिका से बातचीत में इसका खुलासा किया था. उसका कहना था कि कैमरून की टीम सभी मैचों में खराब प्रदर्शन करेगी और ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो जायेगी. उसने विशेषकर क्रोएशिया के खिलाफ मैच के महत्वपूर्ण घटनाक्रम की सटीक भविष्यवाणी कर दी.

साथी को हेड बट करने गये थे एकोटो

– क्रोएशिया-कैमरून मैच में कुछ अजीब घटनाएं हुई थीं. एलेक्स सॉन्ग ने हाफ टाइम से पहले बिना किसी कारण के क्रोएशिया के मारियो मांडुकिच को कोहनी से मार बैठे. रेफरी ने इसके लिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया और कैमरून को मैच के अधिकांश समय तक चार खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

– मैच के आखिरी क्षणों में कैमरून के बेनोइट असोउ एकोटो ने अपने साथी खिलाड़ी बेंजामिन मौकांडजो को सिर से मारने (हेड बट) करने की कोशिश की. रेफरी ने इस मामले को नजर अंदाज कर दिया अन्यथा उन्हें भी कार्ड दिखाया जा सकता था.

कौन है विल्सन राज पेरमॉल

विल्सन राज पेरमॉल सिंगापुर का एक कनविक्टेड मैच फिक्सर है. उसे पहली बार उस पर दुनिया भर में विभिन्न स्तर के फुटबॉल मैचों और टूर्नामेंटों को फिक्स करने का आरोप है. फिक्सिंग के आरोप में पहली बार उसे 1995 में सिंगापुर में जेल भेजा गया. 2011 में पेरमॉल को फिनलैंड में फिक्सिंग को लेकर गिरफ्तार किया गया, जहां वह दो साल तक जेल में रहा.

वह मैच फिक्सिंग पर केलोंग किंग्स नाम की किताब भी लिख चुका है. उसने दावा किया था कि 2010 वर्ल्ड कप में उसी की बदौलत नाईजीरिया और होंडुरास की टीमें क्वालिफाइ कर पायी थी. पेरमॉल पर ओलिंपिक मैचों को भी फिक्स करने के आरोप लगाये गये हैं. पेरमॉल ने इंगलिश प्रीमियर लीग के मैचों को भी फिक्स करने की कोशिश की. इसमें उसे कितनी सफलता मिली इसका खुलासा नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें