बुडापेस्ट : अमेरिका के स्टार तैराक सेलेब ड्रैसेल ने रविवार को दुनिया के महान तैराक माइकल फेल्प्स के एक चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी. इसके साथ उन्होंने सातवां स्वर्ण पदक जीत कर 17वीं विश्व तैराकी चैंपियनशिप का स्वर्णाक्षरों में समापन कर लिया.
विश्व चैंपियनशिप के आखिरी ड्रैसेल ने डूना एरेना में चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में बटरफ्लाई चरण में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ अमेरिकी टीम को स्वर्ण पदक दिला दिया, जो उनका इस चैंपियनशिप में सातवां स्वर्ण पदक भी है. अमेरिका के 20 वर्षीय नये स्टार सेलेब ड्रैसेल एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक जीते थे.
फेल्प्स ने ऑस्ट्रेलिया में 2007 की विश्व चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक जीते थे. ड्रैसेल ने शनिवार शाम पुरुषों की 50 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और चार गुणे 100 मीटर मिश्रित फ्री स्टाइल रिले के स्वर्ण पदक जीते. रिले में अमेरिकी चौकड़ी ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
ड्रैसेल इसके साथ ही एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक जीतनेवाले पहले तैराक भी बन गये. उन्होंने 50 मीटर फ्री स्टाइल का स्वर्ण 21.15 सेकेंड में और 100 मीटर बटर फ्लाई का स्वर्ण 49.86 सेकेंड में जीता. इसके बाद वह विश्व रिकार्ड बनाने वाली अमेरिकी रिले टीम का भी हिस्सा बने इस स्वर्णिम प्रदर्शन से अमेरिका ने पदक तालिका में चीन को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया.