युवा प्रिया मोहन (Priya Mohan) ने यहां कांतीरवा स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में 400 मीटर दौड़ का खिताब हासिल करने के एक दिन बाद सोमवार को 200 मीटर दौड़ में अनुभवी दुती चंद (Dutee Chand) को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
प्रिया 23.90 सेकेंड के समय के साथ टॉप पर
एशियाई खेलों (2018) की रजत पदक विजेता दुती चंद दौड़ के पहले 100 मीटर में सबसे आगे थी लेकिन 19 साल की प्रिया ने इसके बाद बढ़त हासिल कर 23.90 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
रांची विश्वविद्यालय की फ्लोरेंस बारला ने जीता कांस्य पदक
केआईआईटी का प्रतिनिधित्व करने वाली दुती ने 24.02 सेकेंड के समय के साथ रजत और रांची विश्वविद्यालय की फ्लोरेंस बारला ने 24.13 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया. प्रिया जीत के बावजूद इस बात से नाखुश थी कि बारिश ने उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की योजना पर पानी फेर दिया.
गोल्ड जीतने के बाद प्रिया ने क्या कहा
मेजबान जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली मोहन ने कहा, मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी तैयारी की थी और शानदार लय में थी. मौसम ने मेरी योजना को विफल कर दिया.
तीरंदाज संदीप गुप्ता ने तीन स्वर्ण पदक पर किया कब्जा
रिकर्व तीरंदाज संदीप गुप्ता ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में रविवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिये तीन स्वर्ण पदक जीते. सुबह के सत्र में गुप्ता आकर्षण का केंद्र रहे. कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के इस छात्र ने पुरूष एकल में यशदीप भोगे को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके एक घंटे बाद उन्होंने कीर्ति के साथ मिश्रित रिकर्व में जीत दर्ज की. आखिर में पुरूषों के टीम रिकर्व में भी स्वर्ण जीता. गुप्ता खेल से पांच साल के ब्रेक के बाद इन खेलों में भाग ले रहे थे. वहीं बेंगलोर सिटी विश्वविद्यालय ने पुरूष हॉकी फाइनल में गुरू नानक देव विश्वविद्यालय को 3-0 से हराकर खिताब जीता.