34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: KKR vs CSK में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अब तक मचाया है धमाल

KKR vs CSK: आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला आज (23 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.

KKR vs CSK, IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज (23 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. लगातार दो मैच जीत चुकी एमएस धोनी की टीम इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी तो वहीं केकेआर की टीम लगातार तीन मैच हारने के बाद इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. इस बीच आइए जानते हैं इस मैच में किन टॉप-5 खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी.

रिंकू सिंह

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इस सीजन अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं. पांच छक्कों के अलावा भी रिंकू के बल्ले कुछ शानदार पारियां निकली हैं. रिंकू ने अब तक 4, 46, 48*, 58*, 18 और 6 रनों की पारियां खेली हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब तक इस सीजन बौतर फिनिशर शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. धोनी ने अब तक अपनी टीम के लिए 14*, 12, 32* और 1* रन की पारियां खेली है. केकेआर के खिलाफ मैच में भी धोनी से फैंस एक अच्छी फिनिशिंग पारी की उम्मीद करेंगे.

Also Read: KKR vs CSK Head to Head: क्या चेन्नई के विजयरथ को रोक पाएगी केकेआर की टीम? जानिए किसका पलड़ा है भारी
वेंकटेश अय्यर

केकेआर के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2023 में दूसरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में अय्यर ने 104 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. अब इस मैच में देखना होगा कि वो अपनी टीम के लिए क्या करते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अब तक खेले गए 6 मैचों में दो बार 92 और 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. वहीं दो बार उनके बल्ले से 40* और 35 रनों की पारियां निकली हैं. बाकी दो मैचों में उन्होंने 3 और 8 रन बनाए हैं.

नितीश राणा

अब तक इस सीज़न केकेआर के कप्तान नितीश राणा के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं. राणा अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें