ICC Ranking, ICC Test Rankings 2020 : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. आज जारी ICC टेस्ट रैंकिंग में रहाणे ने पांच पायदानों की लंबी छलांग लगाते हुए छठवें स्थान पर आ गये हैं, वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. ICC टेस्ट रैंकिंग में रहाणे ने पांच पायदानों की लंबी छलांग से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में लाजववाब प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया था, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैकिंग में मिला और वह छठे पायदान पर आ गए हैं. वही चेतेश्वर पुजारा दो पायदान के नुकसान के बाद 10वें नंबर पर हैं. मालूम हो कि विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेले, जबकि स्टीव स्मिथ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फेल हुए.
वहीं बात अगर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की करें तो, पैट कमिंस नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बने हुए हैं. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. अस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा मिला है और वह 9वें पायदान आ गये हैं. वहीं आर अश्विन ने भी दो पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर-7 की पोजिशन हासिल कर ली है