32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ICC Test Ranking: टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, नहीं रही दुनिया की टॉप टीम, अब इस नंबर पर विराट ब्रिगेड

ICC Test Ranking, Team india cricket: कोरोनावायरस के कारण फिलहाल कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा. बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ नुकसान झेलना पड़ा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला स्थान गंवा दिया है.

कोरोनावायरस (coronavirus) के कारण फिलहाल कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) नहीं हो रहा. बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट टीम( team india) को कुछ नुकसान झेलना पड़ा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग(Test Ranking) में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला स्थान गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला स्थान हासिल कर लिया है.

Also Read: लॉकडाउन के बाद देश के सभी महानगर रेड जोन में रहेंगे, जानें- आपका शहर किस जोन में

भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस बढ़त को कायम रखा. मगर,भारत ने शुक्रवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया को गंवा दिया और नियमों के अनुसार सालाना अपडेट से 2016-17 के शानदार रिकॉर्ड के हटाए जाने के बाद नीचे खिसक गया. अब ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया 114 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के 116 प्वाइंट हैं जबकि दूसरे स्थान पर बरकरार न्यूजीलैंड के 115 प्वाइंट हैं.


क्यों छीना नंबर वन का ताज

टेस्ट चैम्पियनशिप लीग(Test championship) में छह सीरीज शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली गईं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार भारत ने अपना स्थान इसलिए गंवाया क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट जीत के रिकॉर्ड और एक टेस्ट हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया. पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में मात दी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की.

विराट कोहली की टीम ने उस समय अपनी सभी पांचों सीरीज जीती थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल थीं. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों से हार गया था. इस ताजा अपडेट में मई 2019 के बाद खेले गए सभी मैचों की शत प्रतिशत और इससे पिछले दो वर्षों की 50 प्रतिशत रेटिंग जोड़ी गई है.

वनडे टीम रैंकिंग

दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा आठ अंक का नुकसान हुआ, जिससे वह श्रीलंका से नीचे छठे स्थान पर खिसक गई. वहीं, वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड (127) ने भारत पर अपनी बढ़त छह से बढ़ाकर आठ अंक की कर ली. न्यूजीलैंड की टीम भारत से तीन अंक पीछे तीसरे स्थान पर बरकरार है. शीर्ष 10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग

वहीं, अपडेट के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में कई बदलाव हुए जिसमें ऑस्ट्रेलिया (278) 2011 के बाद शुरू की गई टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचा है. पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था और 27 महीने तक इसी स्थान पर रहने के बाद 260 अंक से अब चौथे स्थान पर खिसक गया है. इंग्लैंड 268 अंक से दूसरे और एक पायदान का फायदा हासिल करने के बाद भारत उससे दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें