32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

FIFA U17 Women’s World Cup: रांची लौटीं अष्टम उरांव की टीम, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल खेल कर लौटीं झारखंड की फुटबॉलरों का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. अष्टम ने कहा कि टूर्नामेंट में भले ही हमें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ब्राजील, यूएसए, मोरक्को जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने और उनसे सीखने का अच्छा अनुभव रहा.

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल खेल कर लौटीं झारखंड की फुटबॉलरों का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर सांसद संजय सेठ, विद्युत बरन महतो और खेल विभाग के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. भारतीय टीम में झारखंड की छह फुटबॉलर अष्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी और सुधा अंकिता तिर्की शामिल थीं.

फिनिशिंग व तकनीक पर करनी होगी मेहनत: कप्तान अष्टम

भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में ब्राजील से भी हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद टीम की कप्तान अष्टम उरांव ने कई बातें शेयर कीं. अष्टम ने कहा कि जब हमने पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेला, तब हमें हार मिली. हमने दूसरे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की. ब्राजील के खिलाफ आखिरी मैच भी हारे, लेकिन हमने काफी बचाव भी किया. हमें अपनी कमजोरी का पता भी चला. उन्होंने कहा कि फुटबॉल एक तकनीकी खेल है और हमें उस पर काफी मेहनत करनी होगी. विपक्षी खिलाड़ियों की फिनिशिंग भी शानदार रही.

Also Read: FIFA World Cup: सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा का खेल TV पर नहीं देख सके परिजन, मोबाइल से करना पड़ा संतोष
बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने व सीखने का अच्छा अनुभव रहा

अष्टम ने कहा कि टूर्नामेंट में भले ही हमें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ब्राजील, यूएसए, मोरक्को जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने और उनसे सीखने का अच्छा अनुभव रहा. अष्टम ने कहा कि हमारी टीम ने बढ़िया खेला. पिछले आठ महीने में हमने जो भी सीखा, हमने अपने सभी मैचों में शत-प्रतिशत दिया. हमारी टीम काफी अनुशासित भी रही, जो काफी महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें