17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पांच अलग-अलग गांवों में रहेंगे भारतीय खिलाड़ी, मिलेगी अलग सुविधा

CWG 2022: भारतीय एथलेटिक्स टीम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयार है. बर्मिंघम में भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को पांच अलग-अलग गांवों में ठहराया जायेगा. जहां उन्हें एक अलग प्रकार की सुविधा दी जायेगी. भारतीय दल के 215 खिलाड़ी 28 जुलाई से 16 प्रतिस्पर्द्धाओं में अपना जौहर दिखायेंगे.

राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी और अधिकारी पांच अलग-अलग गांवों में रहेंगे जहां महिला क्रिकेट टीम को बर्मिंघम सिटी सेंटर में एक अलग सुविधा में रखा जायेगा. भारत 28 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों में 16 स्पर्धाओं के लिए 215 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल भेज रहा है. टीम के अधिकारियों सहित पूरे दल में 325 लोग शामिल हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में आमतौर पर सभी खिलाड़ी एक साथ ‘खेल गांव’ में रहते हैं लेकिन बर्मिंघम 2022 के आयोजकों ने खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए पांच अलग-अलग जगह इंतजाम किये हैं.

5000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

इस आयोजन में 5000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों को भेजे एक आधिकारिक संचार में ठहरने की व्यवस्था और इंग्लैंड में उनके आगमन से 72 घंटे पहले कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जरूरत के बारे में सूचित किया है. तैराकी, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, स्क्वॉश, हॉकी में भाग लेने वाले खिलाड़ी ‘कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज बर्मिंघम (सीजीबी)’ में रहेंगे.

Also Read: CWG: निकहत जरीन को राष्ट्रमंडल खेलों में 4 स्वर्ण सहित 8 मेडल की उम्मीद, वर्ल्ड चैंपियन ने कही यह बात
ऐसी होगी खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था

जबकि बैडमिंटन, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और ट्रायथलॉन में भाग लेने वाले खिलाड़ी ‘कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज एनईसी (सीजीएन)’ में रहेंगे. कुश्ती, जूडो और लॉन बॉल में भाग लेने वाले खिलाड़ी ‘कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज वारविक (सीजीडब्ल्यू)’, जबकि महिला क्रिकेट टीम के सदस्य ‘कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज सिटी सेंटर (सीजीसी)’ में होंगे. उनके मैच मशहूर एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे.

खिलाड़ियों से साझा किये गये नियम

लंदन में आयोजित होने वाली साइकिलिंग स्पर्धा में भाग लेने वाली ट्रैक टीम ‘सैटेलाइट विलेज (एसवीएल)’ में रहेगी. इसके साथ ही खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ आचार संहिता (सीओसी) को भी साझा किया गया है. सीओसी के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों को किसी भी अधिकारी, कोच, साथी प्रतिभागियों या दर्शकों के खिलाफ नकारात्मक या अपमानजनक बयान व्यक्त करने से बचने के साथ ही अच्छी खेल भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए.

Also Read: CWG: अनुराग ठाकुर को निशानेबाजी और तीरंदाजी के हटने के बाद भी है राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की उम्मीद
खिलाड़ियों को डोपिंग की जानकारी जरूरी

इस में कहा गया कि कोच, अधिकारियों और खिलाड़ियों को किसी भी स्थिति में शारीरिक बल (जिन खेलों में जरूरी हो उसे छोड़कर) के इस्तेमाल से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को डोपिंग के परिणामों और प्रभावों की जानकारी होनी चाहिए और उन्हें ‘नो नीडल पॉलिसी’ का सम्मान करना चाहिए. उन्हें डोपिंग के खतरे, उसके परिणाम और उससे बचने के बारे में पता होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें