WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण रविवार को संपन्न हुआ. एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 113 के स्कोर पर ही समेट दिया. बाद में धीमा खेल खेलते हुए बड़े ही धैर्य से आरसीबी ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता. गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से श्रेयांका पाटिल ने चार विकेट चटकाए. जबकि सोफी मोलीनक्स ने अपने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली की ओर से सबसे अधिक 44 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. शेफाली ने कप्तान मेग लैंनिंग के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई. कुल मिलाकर दिल्ली के बैटर दबाव को झेल पाने में नाकाम रहे.
WPL 2024: स्मृति मंधान ने की शानदार कप्तानी
आरसीबी की पारी की बात करें तो उनकी शुरुआज काफी धीमी रही. नौवें ओवर में 49 के स्कोर पर सोफी डिवाइन आउट हो गई. और उसके बाद 15वें ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना का भी विकेट गिर गया. लेकिन एलिसे पेरी और ऋचा घोष ने क्रीज पर पांच जमा दिए और अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही वापस लौटीं. पेरी ने 37 गेंद पर 35 रनों की समझदारी भरी पारी खेली. ऋचा ने 14 गेंद पर 17 रन बनाए. लीग चरण के बाद अंक तालिका में तीसरे नंबर की टीम आरसीबी ने लगातार दो मैच में मुंबई को हराकर बाहर कर दिया और उसके बाद फाइनल में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा.
WPL 2024: श्रेयांका पाटिल ने जीता पर्पल कैप
इस पूरे टूर्नामेंट में एलिसे पेरी और सोफी मोलिनक्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बीच कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने भी सभी को प्रभावित किया. नये और अनुभवी जिन खिलाड़ियों को मौका मिला उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया. श्रेयांका पाटिल ने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. उन्होंने आठ मैचों में 12.07 की औसत से 13 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/12 था, जो फाइनल में आया. इन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार भी दिया गया.
WPL 2024: दीप्ति शर्मा बनीं सबसे मूल्यवान खिलाड़ी
एक भारतीय नाम दीप्ति शर्मा का भी है. यूपी वारियर्स की उप कप्तान दीप्ति शर्मा को उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रहने के बावजूद टूर्नामेंट की ‘सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ का ताज पहनाया गया. दीप्ति ने आठ मैचों में 98.33 की औसत और 136 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए. उन्होंने 88* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन अर्द्धशतक बनाए. उन्होंने 10 विकेट भी लिए. आरसीबी की आशा शोभना ने सीजन में 10 मैचों में 12 विकेट लिए. पर्पल कैप की दौड़ में उन्हें टीम की साथी खिलाड़ी श्रेयंका ने पछाड़ दिया. यूपी वारियर्स के खिलाफ उनका 5/22 का मैच विजयी प्रदर्शन भी मुख्य आकर्षण रहा.
WPL 2024 के पुरस्कारों की सूची और इनाम की राशि
विजेता – (6 करोड़ रुपये) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
उपविजेता – (3 करोड़ रुपये) – दिल्ली कैपिटल्स
सीजन की उभरती हुई खिलाड़ी – (5 लाख रुपये) – श्रेयंका पाटिल (आरसीबी)
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – (5 लाख रुपये) – दीप्ति शर्मा (UPW)
ऑरेंज कैप (5 लाख रुपये) – एलिसे पेरी (आरसीबी)
पर्पल कैप – (5 लाख रुपये) – श्रेयंका पाटिल (आरसीबी)
सर्वाधिक छक्के लगाने वाली खिलाड़ी – (5 लाख रुपये) – शैफाली वर्मा (डीसी)
सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट – (5 लाख रुपये) – जॉर्जिया वेयरहैम (आरसीबी)
सीजन का बेहतरीन कैच – (5 लाख रुपये) – एस सजना (एमआई)
फेयर प्ले अवार्ड – (5 लाख रुपये) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – (2.5 लाख रुपये) – सोफी मोलिनेक्स (आरसीबी)
फाइनल मैच में सर्वाधिक छक्के (1 लाख रुपये) – शैफाली वर्मा (डीसी)