Watch Video: मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी एर्लिंग हालैंड से मिले Shubman Gill, मिला खास गिफ्ट

Shubman Gill: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की एक तस्वीर और छोटा सा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी एर्लिंग हालैंड के साथ दिख रहे हैं. इस मौके पर हालैंड ने अपना साइन किया हुआ जूता गिल को गिफ्ट किया. दोनों ने अपने-अपने टी-शर्ट भी अदला बदली की.

Shubman Gill: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी एर्लिंग हालैंड (Erling Haaland) से यादगार मुलाकात हुई. दोनों ने जर्सी का आदान-प्रदान किया और गिल को नॉर्वेजियन स्टार ने ऑटोग्राफ वाला जूता उपहार में दिया. गिल अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम से बाहर कर दिया गया है. टी20 क्रिकेट में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल पर चयनकर्ताओं ने कोई रहम नहीं दिखाया और एक मजबूत टीम संयोजन के लिए टी20 उप-कप्तान को ही टीम से बाहर कर दिया. ईशान किशन और रिंकू सिंह को लंबे समय बाद टी20 टीम में जगह मिली है.

2025 से शुभमन गिल को मिली कई सीख

शुभमन गिल ने 2025 के निर्णायक वर्ष पर विचार करते हुए, नए साल पर इससे मिले सबक, अनुभवों और यादों के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर करते हुए लिखा, ‘2025, तुम मेरे लिए वाकई बहुत खास थे. तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया, कई अनुभव दिए और कई यादें दीं जिनके लिए मैं आभारी हूं. इन सबको लेकर मैं 2026 में आगे बढ़ूंगा.’ 26 वर्षीय गिल के लिए यह साल उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ. एक तरफ, उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा झटका लगा, जहां उप-कप्तान होने के बावजूद उन्हें भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया.

टी20 में गिल का लगातार संघर्ष जारी

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद, गिल को टी20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही एकमात्र ऐसा प्रारूप था जिसमें उन्हें संघर्ष करना पड़ा, जहां उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ 291 रन बनाए और एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए, उनका औसत 24 से थोड़ा अधिक रहा. हालांकि, 2025 में गिल का लाल गेंद के क्रिकेट में प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में उनके संघर्षों के बिल्कुल विपरीत था. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर इंग्लैंड दौरे के दौरान, जहां उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में किसी भारतीय द्वारा किए गए सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शनों में से एक दिया.

टेस्ट और वनडे में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

गिल ने पांच टेस्ट मैचों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक और करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन शामिल है. रनों की इस तूफानी पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए – ऐसी उपलब्धियां जो क्रिकेट के इतिहास की पारंपरिक पुस्तक में एक पूरा अध्याय भर सकती हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने नौ मैचों में 70.21 के औसत से 983 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है. 11 वनडे मैचों में उन्होंने 49.00 के औसत से 490 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट और वनडे में भारतीय कप्तानी मिलने से उनका यह साल और भी खास हो गया. उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में भारत को 2-2 से ड्रॉ तक पहुंचाया, जो हाल के समय की सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज में से एक थी.

ये भी पढ़ें…

कोई नहीं देखेगा T20 World Cup 2026, अश्विन ने ICC को जारी की बड़ी चेतावनी

शुभमन गिल को T20 World Cup टीम से बाहर किए जाने से भड़के योगराज सिंह, कपिल का दिया उदाहरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >