25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

विराट की मां ने ठुकरा दिया था इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर से शादी का रिश्ता, कोहली ने खुद बतायी थी पूरी कहानी

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वॉट साल 2014 में टि्वटर पर कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. भारत के 2014 इंग्लैंड दौरे पर कोहली और डेनियल की डर्बी में मुलाकात हुई थी.

क्रिकेट के मैदान पर अपने जलवे बिखरने वाले बड़े-बड़े क्रिकेटरों के लाखों फैंस होते हैं. उनमें से कई की दिवानगी तो हद से भी ज्यादा होती है. वहीं भारतीय क्रिकेटरों के फैंस केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में देखने को मिलते हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं. फिलहाल विराट एक बेटी के पिता है और बॉलीवुड अभीनेत्री अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी है. पर अनुष्का शर्मा से पहले विराट का नाम इंग्लैंड की दिग्गज महिला क्रिकेटर डैनियल वॉट (Daniell Wyatt) के साथ जुड़ा था.

बता दें कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वॉट साल 2014 में टि्वटर पर कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. भारत के 2014 इंग्लैंड दौरे पर कोहली और डेनियल की डर्बी में मुलाकात हुई थी. उसी साल कोहली ने साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड टी 20 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 72 रनों की पारी खेली थी. इस पारी को देखकर डेनियल ने ट्वीटर पर ही उन्हें प्रपोज कर दिया था. हांलाकि विराट की मां ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया था.

बता दें कि इस वाकये के बारे में बात करते हुए विराट ने कपिल शर्मा के टीवी शो में भी पूरी कहानी सुनायी थीं. जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में विराट आए थें तो कपिल ने एक तस्वीर दिखाते हुए उनसे सवाल किया. तस्वीर में विराट और डेनियल वॉट थें और उसमें लिखा था कि मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं. इस पर विराट ने हंसते हुए कहा कि ‘हम टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे थे और सेमीफाइनल मैच के बाद वॉट यह ट्वीट किया था. बाद में मुझे पता चला कि मेरी मम्मी ने एक इंटरव्यू में बोल दिया कि अभी विराट की शादी की उम्र नहीं है.

गौरतलब है कि कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से विवाह कर लिया था. इसके बाद डेनियल ने उन्हें शादी की मुबारकबाद भी दी थी. वहीं डेनियल ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि ”जब हम मिले, तो कोहली ने मुझसे कहा: ‘आप टि्वटर पर ऐसा नहीं कर सकतीं! वहां इन चीजों को बहुत सीरीयसली लिया जाता है. बता दें कि डेनियल टी20 इंटरनैशनल में सेंचुरी लगाने वाली इंग्लैंड की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें