Viral Video: क्रिकेट को यूं ही जेंटलमैन गेम नहीं कहा जाता. इस खेल में हर रोज कुछ नया और हैरान करने वाला देखने को मिलता है. कभी शानदार शॉट्स और रिकॉर्ड्स, तो कभी ऐसे मजेदार पल जो सोशल मीडिया पर देखते ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने फैन्स को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया. इस वीडियो में बल्लेबाज ने बिना गेंद को हिट किए ही एक गेंद पर पूरे 6 रन बना लिए. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है.
बिना बल्ला लगाए कैसे बने 6 रन?
दरअसल, यह वाकया एक लोकल क्रिकेट मैच का है. वीडियो में दिखता है कि गेंदबाज ने गेंद डाली और बल्लेबाज ने उस पर कोई शॉट नहीं खेला. इसके बाद विकेटकीपर और फील्डर्स ने लगातार चार बार रन आउट करने की कोशिश की लेकिन हर बार गेंद सही से स्टंप पर नहीं लग पाई. इस दौरान बल्लेबाज और नॉन-स्ट्राइकर लगातार दौड़ते रहे और देखते ही देखते 6 रन पूरे कर डाले. यानी गेंद और बल्ले का संपर्क हुए बिना ही स्कोरबोर्ड पर 6 रन जुड़ गए.
सोशल मीडिया पर हंसी के ठहाके
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैन्स ने इस पर मज़ेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. किसी ने लिखा “ये तो पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस मैच लग रही है.” तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा “फील्डिंग देखकर लग रहा है कि खिलाड़ियों ने जानबूझकर ये वीडियो वायरल करने के लिए बनाया है.” वहीं कुछ फैन्स ने इसे अब तक का सबसे फनी क्रिकेट मोमेंट बताया.
वायरल कंटेंट का नया मसाला
क्रिकेट के इतिहास में हमने ओवरथ्रो से 4–5 रन बनते जरूर देखे हैं, लेकिन बिना शॉट लगाए 6 रन बनाना अपने आप में बेहद अनोखा है. यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के बीच इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. चाहे यह असली घटना हो या फिर सिर्फ मस्ती के लिए बनाया गया क्लिप, इतना तो तय है कि क्रिकेट फैंस को यह पल लंबे समय तक याद रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-
गौतम गंभीर के बाद भारत का कोच कौन? 765 विकेट और 4394 रन रिकॉर्ड वाला चेतेश्वर पुजारा की पसंद
बेकर ने पकाई हैट्रिक! उधर इंग्लिश टीम में मिली जगह, इधर संजीव गोएनका की टीम के लिए मचाया तहलका
