UP T20 League: यूपी पर चढ़ेगा क्रिकेट का फीवर, खेल में तड़का लगाएंगी तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी

UP T20 League 2025 का आगाज लखनऊ के इकाना स्टेडियम से, जहां गत विजेता मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगी. रिंकू सिंह और समीर रिजवी होंगे आकर्षण का केंद्र. उद्घाटन समारोह में तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सुनिधि चौहान का जलवा.

By Aditya Kumar Varshney | August 17, 2025 1:07 PM

UP T20 League: उत्तर प्रदेश में आज यानी 17 अगस्त से टी20 क्रिकेट की UPT20 League के तीसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 6 टीम हिस्सा ले रही हैं. यूपी टी20 लीग में टीम इंड़िया के खिलाड़ी रिंकू सिंह और जितेश शर्मा भी खेलते नजर आएंगे. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन मुकाबला गत विजेता मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट 6 सितंबर तक चलेगा, जिसमें छह टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे

ग्लैमर से सजेगा उद्घाटन समारोह

क्रिकेट के इस उत्सव में बॉलीवुड का तड़का भी लगेगा. उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और जान्हवी कपूर अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीतेंगी, जबकि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और मशहूर गायिका सुनिधि चौहान धमाकेदार प्रस्तुति देंगी. इस मौके पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए डायरेक्टर राजीव शुक्ला तथा यूपी टी-20 लीग के ब्रांड अंबेसडर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी मौजूद रहेंगे. क्रिकेट का जोश, खिलाड़ियों का जलवा और बॉलीवुड का ग्लैमर यूपी टी-20 लीग का यह सीजन दर्शकों के लिए खास बनने जा रहा है.

Ai generated image

मैंच फिक्सिंग पर रहेगी नजर

टूर्नामेंट की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यूपीसीए ने सख्त इंतजाम किए हैं. अध्यक्ष डीके ठाकुर ने प्रेसवार्ता में कहा कि बीसीसीआई की ओर से एक विशेष टीम भेजी गई है, जो भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग की किसी भी कोशिश पर पैनी नजर रखेगी.

रिंकू बनाम रिजवी की जंग 

मेरठ मावरिक्स की कप्तानी भारतीय टी-20 टीम के सदस्य और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह करेंगे, जो इस सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे. टीम के पास लखनवी स्पिनर जीशान अंसारी भी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन 24 विकेट लेकर चैंपियन बनने में अहम योगदान दिया था और आईपीएल में भी प्रभावित किया है.

वहीं दूसरी ओर, कानपुर सुपरस्टार्स की कमान आक्रामक बल्लेबाज समीर रिजवी के हाथों में होगी. रिजवी हाल ही में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों पर नाबाद 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे. ऐसे में इस भिड़ंत में रिंकू बनाम रिजवी का टकराव दर्शकों को रोमांचित करेगा. लीग में मेरठ और कानपुर के अलावा लखनऊ फॉल्कंस, गोरखपुर लॉयंस, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रांस भी खिताब की दौड़ में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार

OMG! छक्कों की बरसात में बन गया The Hundred का सबसे बड़ा स्कोर, इस बल्लेबाज ने तो 29 गेंद में जड़ दिए 86 रन

डेवाल्ड ब्रेविस ने कोहली, तो मैक्सवेल ने तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड-वार्नर को किया टच, AUA vs SA मैच में हुआ ऐसा कमाल