साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान बावुमा टीम से बाहर, डी कॉक का संन्यास से यू-टर्न

Temba Bavuma Ruled Out Due to Injury: साउथ अफ्रीका टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही डी कॉक भी वाइट बॉल क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी कर रहे हैं.

By Aditya Kumar Varshney | September 22, 2025 3:23 PM

Temba Bavuma Ruled Out Due to Injury: साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बावुमा को इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी और अब वे 6 से 8 हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में ऐडन मार्करम (Aiden Markram) को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने संन्यास वापस लेते हुए पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में जोरदार वापसी की है.

कप्तान बावुमा चोटिल

अफ्रीकी टीम के स्थायी कप्तान टेम्बा बावुमा की पिंडली में चोट (calf strain) के कारण वे पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि वे नवंबर में होने वाले भारत दौरे तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. बावुमा की अनुपस्थिति में ऐडन मार्करम टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. मार्करम पहले भी सीमित ओवरों में टीम की कमान संभाल चुके हैं और अब उनके सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि वे एशियाई परिस्थितियों में टीम को संभालें.

साइमन हार्मर की वापसी

पाकिस्तान दौरे पर स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए अनुभवी ऑफस्पिनर साइमन हार्मर को फिर से टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आखिरी बार मार्च 2023 में टेस्ट खेला था. उनके साथ सेनुरन मुथुसामी और प्रेनेलन सुब्रेयन भी स्पिन विभाग का हिस्सा होंगे. हालांकि, टीम के मैन स्पिनर केशव महाराज चोट से उभरने के कारण केवल दूसरे टेस्ट में ही उपलब्ध रहेंगे. कोच शुक्री कॉनराड का मानना है कि पाकिस्तान की स्पिन-फ्रेंडली परिस्थितियों में हार्मर का अनुभव टीम के लिए अमूल्य साबित होगा.

क्विंटन डी कॉक की धमाकेदार वापसी

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी क्विंटन डी कॉक की वापसी है. उन्होंने 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन अब अपना निर्णय वापस लेते हुए वे पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल हो गए हैं. डी कॉक ने आखिरी बार जून 2024 में बारबाडोस में हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. कोच कॉनराड ने बताया कि डी कॉक से हाल ही में हुई बातचीत के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई, जिससे टीम को बड़ा फायदा मिलेगा.

युवा खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे पर अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. ऐसे में युवा चेहरों और घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

  • डेविड मिलर टी20 टीम की कमान संभालेंगे.
  • मैथ्यू ब्रीट्ज़के को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है.
  • नामीबिया के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए डोनोवन फेरेरा को कप्तानी का मौका मिला है.

एशियाई दौरे से पहले अहम तैयारी

साउथ अफ्रीका पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे खेलेगा. इसके बाद टीम भारत पहुंचेगी, जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले होंगे. ये मुकाबले अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम हैं. खास बात यह है कि 2025-26 सीजन में प्रोटियाज टीम कोई घरेलू टेस्ट मैच नहीं खेलेगी. हालांकि, वे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज की मेजबानी करेंगे, जिसके तहत पांच टी20 मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

गजब बेइज्जती है, IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर की बात सुनकर आप भी यहीं बोलेंगे, देखें वायरल वीडियो

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, लाइव टीवी पर सुना डाली खरी-खोटी, टीम को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान की हार पर छलका वसीम अकरम का दर्द, एशिया कप में भारत को लेकर कह दी बड़ी बात