सौरभ गांगुली के साथ का मजेदार वाकया सामने आया है, जिसमें पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर दादा का पोपट बनाया था. वीरेंद्र सहवाग ने एक प्राइवेट चैनल पर इसका खुलासा किया. सहवाग ने बताया कि वह और सचिन तेंदुलकर स्पोर्ट्स शूज कंपनी Adidas के ब्रांड अंबेसडर थे. एक बार वह, सचिन और सौरभ गांगुली एकसाथ थे.
सचिन के साथ मिलकर सहवाग ने दादा को बनाया उल्लू
इस दौरान तीनों Toilet गए और वहीं सचिन तेंदुलकर को शरारत सूझी. उन्होंने सहवाग से कहा कि आओ दादा का पोपट बनाते हैं. तुम बस मेरी हां में हां मिलाना और फिर देखो. सचिन ने सौरभ गांगुली को उल्लू बनाने के लिए अडिडास की एक टीशर्ट का जिक्र किया. मजाक में सचिन से कहा-वीरू अडिडास की जर्मनी से जो टीशर्ट आई हैं, ये कमाल की हैं. इस बार वीरू ने कहा-हां पाजी उनका स्टफ शानदार है. इतना कहकर दोनों वॉशरूम से बाहर निकल गए.
गांगुली ने कंपनी को कर दिया फोन
सहवाग ने बताया कि उनकी बातें सौरभ गांगुली सुन रहे थे. दोनों के बाहर जाते ही दादा ने कंपनी में फोन किया कि जर्मनी से जो टीशर्ट आई हैं, वो मुझे भी भिजवाओ. इसके बाद मजाक बनने लगा. कंपनी ने सचिन और वीरेंद्र को फोन कर पूछा कि हमने तो कोई ऐसी टीशर्ट आपको नहीं दी. फिर दादा को पता चला कि दोनों ने मिलकर उनका पोपट बनाया है.