Video: ये कैसे संभव है! IND vs SA मैच में जडेजा की गेंद पर चित हुए मार्करम, उड़ गए स्टंप

Ravindra Jadeja Bowled Aiden Markram: दूसरे टेस्ट में एडन मार्करम जडेजा की तेज टर्न लेती गेंद पर बोल्ड हो गए. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 500 से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है, जिससे मैच भारत के लिए बेहद मुश्किल हो गया है. टीम इंडिया अब केवल मैच बचाने की कोशिश कर सकती है.

Ravindra Jadeja Bowled Aiden Markram: भारत और साउथ (IND vs SA) अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट में पिच से स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है, लेकिन कुछ गेंदें गिरने के बाद तेज घूम रही हैं. ऐसी ही एक गेंद का शिकार बने साउथ अफ्रीका के ओपनर एडन मार्करम (Aiden Markram). दूसरी पारी में वह अच्छी शुरुआत कर चुके थे और भारतीय गेंदबाजी का सामना सहजता से कर रहे थे, मगर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की एक घुमती गेंद ने उनकी पारी खत्म कर दी. इस विकेट के बाद मैच का रुख साफ तौर पर साउथ अफ्रीका की तरफ झुकने लगा.

जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए मार्करम

दूसरी पारी के 29वें ओवर में जडेजा ने मिडिल स्टंप पर गेंद फेंकी. गेंद पिच पर गिरते ही तेजी से बाहर की तरफ मुड़ी. मार्करम ने आगे आकर इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद की लाइन समझ नहीं पाए. गेंद उनके बल्ले को चकमा देती हुई सीधे ऑफ स्टंप से टकराई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. मार्करम ने 84 गेंदों पर 29 रन बनाए और तीन चौके लगाए.

बड़ी पारी नहीं खेल पाए मार्करम

एडन मार्करम ने शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों को आत्मविश्वास के साथ खेला. उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की. पिच धीमी थी, ऐसे में उनका टिकना साउथ अफ्रीका के लिए फायदेमंद हो सकता था. लेकिन जडेजा की एक शानदार गेंद ने उन्हें पूरी तरह चौंका दिया. जब वह सेट होते दिख रहे थे, तभी उनका विकेट गिर गया और भारत को बड़ी सफलता मिल गई.

रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए एडन मार्करम, फोटो- PTI

मार्करम पर जडेजा का दबदबा जारी

टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का मार्करम पर रिकॉर्ड शानदार है. अब तक चार पारियों में उन्होंने मार्करम को तीन बार आउट किया है. मार्करम ने जडेजा के खिलाफ 55 गेंदों पर केवल 25 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 8.33 रहा है. मौजूदा सीरीज में भी जडेजा ने उन्हें दो बार पवेलियन भेजा है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि जडेजा की स्पिन मार्करम के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है.

मैच में साउथ अफ्रीका की मजबूत पकड़

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 500 से ज्यादा की बढ़त बना ली है. चौथी पारी में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल होता है. एशिया में अब तक कोई टीम 400 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है. ऐसे में यह मुकाबला भारत की पकड़ से लगभग बाहर होता दिख रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने कोशिश की, लेकिन साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ने दबाव बनाए रखा.

भारत के लिए ड्रॉ ही आखिरी उम्मीद

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल है, इसलिए भारत के सामने केवल मैच बचाने का विकल्प बचा है. टीम इंडिया को लंबी साझेदारियां करनी होंगी और विकेट बचाकर खेलना होगा. पिच आखिरी दिन और धीमी हो सकती है, ऐसे में स्पिन और रिवर्स स्विंग से बचकर खेलना जरूरी होगा. अगर मैच ड्रॉ भी हो जाए तो सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम हो जाएगी, इसलिए भारत को हर सत्र में सतर्क रहना होगा.

ये भी पढ़ें-

गुवाहाटी टेस्ट के बीच टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर अश्विन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, जानें क्या लिखा?

IND vs SA: अनिल कुंबले ने संजू सैमसन के चयन पर उठाए सवाल, तीन विकेटकीपरों की नीति पर बहस तेज

Fact Check: क्या गौतम गंभीर ने छोड़ा टीम इंडिया के हेड कोच का पद? जानें क्या है पूरा सच!

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >