T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया  की बढ़ी मुश्किलें, स्टार गेंदबाज के बिना उतरेगी कंगारू टीम, इतने मैच नहीं खेलेंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस टीमों को टेंशन दे रही है. मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम भी इंजरी की परेशानियों से जूझ रही है, लेकिन अब खबर आ रही है कि पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी बड़ी मुसीबत में फंस गई है. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट की शुरुआत अपने सबसे बड़े मैच विनर और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बिना करनी पड़ेगी.

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी

T20 World Cup 2026: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ कर दिया है कि पैट कमिंस (Pat Cummins), जो पीठ की समस्या से परेशान चल रहे हैं, वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. इससे कंगारू टीम को परेशानी हो सकती है क्योंकि कमिंस टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं.

पैट कमिंस की चोट ने बढ़ाई टेंशन

ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती 2-3 मैच अपने स्टार गेंदबाज पैट कमिंस के बिना खेलने पड़ सकते हैं. कमिंस को एशेज सीरीज से पहले कमर में बोन स्ट्रेस इंजरी हुई थी, जो अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने इस बात का खुलासा किया है कि कमिंस वर्ल्ड कप के तीसरे या चौथे मैच से ही टीम में वापसी कर पाएंगे. कमिंस अपनी इसी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के 5 में से केवल 1 टेस्ट मैच ही खेल पाए थे.

वर्ल्ड कप अभियान पर पड़ेगा असर

भारत और श्रीलंका की होस्टिंग में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. लेकिन जॉर्ज बेली के मुताबिक, कमिंस इस मैच के लिए टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे, बल्कि वो बाद में टीम से जुड़ेंगे. 

बेली ने कहा कि कमिंस वर्ल्ड कप में हमें थोड़ी देरी से जॉइन करेंगे. वो शायद टूर्नामेंट में हमारे तीसरे या चौथे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. अगर उनकी रिकवरी में और समय लगता है, तो टीम को बैकअप प्लान तैयार रखना होगा. 

पाकिस्तान सीरीज से भी नहीं है कमिंस

वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. सोमवार 19 जनवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान किया, जिसमें पैट कमिंस को जगह नहीं मिली है. यह सीरीज 29 जनवरी से 1 फरवरी तक पाकिस्तान में खेली जाएगी. 

यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा है. इस सीरीज के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका रवाना हो जाएगी. चूकि कमिंस अभी रिकवर हो रहे हैं, इसलिए सेलेक्टर्स ने उन्हें इस सीरीज से दूर रखने का फैसला किया है ताकि वो वर्ल्ड कप के बाकी मैचों के लिए तैयार हो सकें.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: क्या भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम? ICC ने दिया अल्टीमेटम, इस दिन होगा फैसला

सफेद टी शर्ट और नीली कैप लगाए मुंबई एअरपोर्ट पर दिखे किंग कोहली, वायरल हुई Video

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >