32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2022: किस्सा एम एस धोनी की कप्तानी का, चैंपियन से शुरू, वहीं पर खत्म हुआ सफर

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. इसके साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी का युग समाप्त हो गया. रवींद्र जडेजा सीएसके के नये कप्तान बनाये गये हैं. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल रहेंगे.

2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टी-20 विश्व कप खेला गया. बीसीसीआइ ने सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को दरकिनार कर एक उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पर कप्तानी का दांव खेला. धोनी टूर्नामेंट जीतने में सफल रहे और विश्व में लंबे-लंबे बालों वाले धौनी का कद और ऊंचा हो गया. यहीं से शुरू हुए कप्तानी के सफर में धौनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये.

धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी

एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है, हालांकि पिछले सत्र में टीम को चौथी बार आइपीएल खिताब दिलायी. इसके साथ ही धोनी की कप्तानी का सफर चैंपियन से शुरू होकर, वहीं पर खत्म हो गया है. धोनी इस सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखेंगे. हालांकि पिछले दो सत्र से उनका प्रदर्शन आइपीएल में अच्छा नहीं रहा है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीएसके के निलंबन के बाद धौनी ने 2016 और 2017 में पुणे सुपरजायंट की ओर से भी खेला था.

Also Read: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी और लीडरशिप के मायने, सीएसके और केकेआर के मैच से होगी आईपीएल की शुरुआत
सीएसके के मेंटर बन सकते हैं धोनी

अगर धोनी का प्रदर्शन इस सीजन में भी खराब रहा, तो वह अगले सत्र से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मेंटर की भूमिका में दिख सकते हैं. उन्होंने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए भी यही भूमिका निभायी थी. ऐसे में माना जा सकता है कि टीम के मेंटर के तौर पर खुद को तैयार करने के लिए ने कैप्टेंसी से इस्तीफा दे दिया है. चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी अपनी देखरेख में कप्तान तैयार करना चाहते हैं. इस वजह से उन्होंने जडेजा को अपना ताज सौंप दिया है.

कप्तान के तौर पर एमएस धोनी का प्रदर्शन

जीते तीन आइसीसी खिताब

2007 में टी-20 विश्व कप ट्रॉफी

2011 में आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी

2013 में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

Also Read: लीडर तैयार करना और जिम्मेवारी सौंपना है एमएस धोनी की पहचान
आइपीएल : सबसे अधिक फाइनल खेलनेवाले कप्तान

2008 – उपविजेता

2010 – चैंपियन

2011 – चैंपियन

2012 – उपविजेता

2013 – उपविजेता

2015 – उपविजेता

2018 – चैंपियन

2019 – उपविजेता

2021 – चैंपियन

कप्तान के तौर पर धौनी का प्रदर्शन

इंटरनेशनल करियर

मैच – 332

जीते – 178

हारे – 120

रद्द – 13

टाई‍/ड्रॉ – 6/15

आईपीएल करियर

मैच – 204

जीते – 121

हारे – 82

रद्द – 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें