मैदान छोड़ बड़े पर्दे पर उतरे धोनी, ‘The Chase’ में इस एक्टर के साथ करते दिखेंगे एक्शन, फैंस बोले- अब मचेगा धमाल
MS Dhoni Movie The Chase Teaser Out: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और एक्टर आर. माधवन का 'The Chase' टीजर रिलीज. धोनी के एक्शन लुक ने फैंस को दी नई सरप्राइज झलक.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट के मैदान पर अपने करिश्माई अंदाज और जीत दिलाने की क्षमता के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. लेकिन इस बार धोनी की चर्चा बल्ले या विकेटकीपिंग के लिए नहीं, बल्कि उनके एक्शन अवतार को लेकर हो रही है. दरअसल धोनी और बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन (R Madhavan) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक टीजर रिलीज किया है, जिसका नाम है ‘द चेज’ (The Chase). इस टीजर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और फैंस कयास लगाने लगे हैं कि क्या धोनी अब फिल्मों में एंट्री करने वाले हैं. (MS Dhoni and R Madhavan Movie The Chase Teaser Out).
एक मिशन, दो योद्धा
रिलीज हुए टीजर में एमएस धोनी और आर. माधवन दोनों ही टास्क फोर्स ऑफिसर्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वर्दी पहने दोनों सितारों की एंट्री बेहद दमदार है और उन पर लिखी टैगलाइन भी ध्यान खींचती है “दो लड़ाके, एक मिशन.” टीजर में दोनों किसी खतरनाक मिशन पर निकलते दिखाई देते हैं और दुश्मनों से भिड़ते हुए नजर आते हैं. धोनी की इस झलक ने फैंस को हैरान कर दिया है, क्योंकि मैदान पर शांत स्वभाव से खेलने वाले धोनी अब पर्दे पर एक्शन हीरो की तरह दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
जैसे ही माधवन ने इस टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. लाखों फैंस ने वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट्स की बौछार कर दी. कई लोगों का कहना है कि यह धोनी की एक्टिंग डेब्यू की शुरुआत हो सकती है. वहीं कुछ फैन्स का मानना है कि यह किसी फिल्म का हिस्सा है, तो कुछ इसे विज्ञापन या वेब प्रोजेक्ट बता रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन टीजर में धोनी की झलक ने उत्सुकता को दोगुना कर दिया है.
धोनी के पहले भी रहे हैं खास कैमियो
यह पहली बार नहीं है जब धोनी किसी स्क्रीन प्रोजेक्ट में नजर आए हैं. वे पहले भी कई ब्रांड्स और विज्ञापनों में दिखाई दे चुके हैं. हाल ही में वे तमिल फिल्म ‘गोट’ (GOAT) में एक कैमियो करते हुए भी देखे गए थे. लेकिन इस बार उनका अवतार एक्शन पैक्ड और पूरी तरह अलग है. यही वजह है कि फैंस इसे उनकी फिल्मी दुनिया में एंट्री मान रहे हैं. धोनी की लोकप्रियता और स्टार पावर को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वे एक्टिंग में कदम रखते हैं, तो उन्हें जबरदस्त सफलता मिल सकती है.
माधवन के हालिया प्रोजेक्ट्स
दूसरी ओर आर. माधवन अपने बेहतरीन अभिनय से पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. हाल ही में वे नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने फातिमा सना शेख के साथ काम किया. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया. अब धोनी के साथ उनकी जोड़ी देखकर दर्शक और भी उत्साहित हैं. अगर यह सचमुच एक फिल्म है, तो निश्चित रूप से यह बॉलीवुड और खेल जगत का एक बड़ा सरप्राइज साबित होगा.
ये भी पढ़ें-
गायकवाड़ और पाटीदार को क्यों नहीं मिली टीम में जगह? इस पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह
रोनाल्डो जैसी… सुनील छेत्री ने कोहली के लंदन से फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजने को लेकर किया बड़ा खुलासा
फाइनल में लाबुशेन का धमाका हैट्रिक लेकर पलटा मैच, वैली को हराकर बने चैंपियन, देखें Video
