IPL 2025: धोनी आईपीएल में होंगे शामिल! खुद ही किया खुलासा

IPL 2025: सीएसके पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी M. S. Dhoni ने आईपीएल में वापसी के बारे में संकेत दिए हैं. सभी फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी से पहले 31 अक्टूबर तक अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करनी है. धोनी गोवा में एक प्रचार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

IPL 2025: आईपीएल के 2025 के सीजन में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर से नजर आ सकते हैं. धोनी ने गोवा में आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिए हैं. धोनी ने पिछले सत्र में रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपने के बाद काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी. इससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी. आईपीएल समिति ने नियमों में ढील देते हुए इस बार 5 खिलाड़ियों को रीटेन करने की छूट दे दी है. ऐसे में चेन्नई अपने इस स्टार खिलाड़ी को जरूर रीटेन करना चाह रही है. पिछले सप्ताह चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी आगामी सत्र में खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे.

Ms dhoni

आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी से पहले 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करनी है. इस साल सीएसके द्वारा धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा जा सकता है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने गोवा में कुछ दिन पहले आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, कि मैं अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल रहा हूं उसका आनंद लेना चाहता हूं. माही ने कहा मैं खेल का वैसे ही आनंद लेना चाहता हूं जैसे कि बचपन में हम शाम चार बजे बाहर जाते थे और खेलते थे, बस खेल का आनंद लेते थे. जब आप खेल को पेशेवर तौर पर खेलते हैं तो कई बार उसका लुत्फ उठाना मुश्किल हो जाता है. मैं जो भी करता हूं उसमें भावनाएं और प्रतिबद्धताएं जुड़ी होती हैं, लेकिन मैं अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं.

धोनी ने 2023 में बाएं घुटने की सर्जरी कराने के बाद 2024 के आईपीएल सत्र के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी की. भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि यह निर्णय मुख्य रूप से टी20 विश्व कप से पहले युवा भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में समय बिताने का मौका देने के लिए किया गया था. अगर अन्य लोग अपना काम अच्छा कर रहे हैं तो मुझे ऊपरी क्रम में आने की जरूरत क्यों है. अगर आप विशेष रूप से पिछले साल (सत्र) के बारे में बात कर रहे हैं, तो टी20 विश्व कप टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली थी. इसलिए हमें उन लोगों को मौका देना होगा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में थे. इसलिए मैं निचले क्रम में अच्छा हूं और मैं जो कर रहा था उससे मेरी टीम खुश थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >