32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2022: 69 मुकाबले पूरे होने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल जानें, देखें पूरी सूची

पर्पल कैप इस समय राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास है. चहल ने अबतक 14 मैचों में 16.54 के औसत से कुल 26 विकेट चटकाये हैं. जबकि आरसीबी के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने कुल 24 विकेट लिये हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) अपने आखिरी दौर पर है. लीग मैच के 69 मुकाबले पूरे होने के बाद अब प्लेऑफ के मैच का सभी को इंतजार है. प्लेऑफ के लिए भी चारों टीमें सामने आ चुकी हैं. दोनों नयी टीमें लखनऊ और गुजरात ने सबसे पहले क्वालीफाई किया, फिर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई के हाथों दिल्ली की हार के साथ आरसीबी ने भी क्वालीफाई कर लिया. 69 मैच पूरे होने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति क्या है, आईये उसपर एक नजर डालें.

ऑरेंज कैप के लिए बटलर को केएल राहुल से कड़ी टक्कर

ऑरेंज कैप इस समय राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के पास है. बटलर ने 14 मैचों की 14 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 629 रन बनाये हैं. बटलर को लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से कड़ी टक्कर मिल रही है. केएल राहुल ने 3 अर्धशतक और दो शतक की मदद से 14 मैचों की 14 पारियों में अबतक 537 रन बना लिया है. तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के डीकॉक हैं, जिसने 14 मैचों की 14 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से कुल 502 रन बना लिये हैं. चौथे स्थान पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं. डुप्लेसिस ने 14 मैचों में अबतक 443 रन बना लिये हैं. पांचवें स्थान पर मौजूद डेविड वॉर्नर का सफर समाप्त हो चुका है. वॉर्नर ने 12 मैचों में कुल 432 रन बनाये.

Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच कड़ी टक्कर

पर्पल कैप इस समय राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास है. चहल ने अबतक 14 मैचों में 16.54 के औसत से कुल 26 विकेट चटकाये हैं. जबकि आरसीबी के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने कुल 24 विकेट लिये हैं. तीसरे स्थान पर रबाडा ने 22 और चौथे स्थान पर मौजूद कुलदीप यादव ने अबतक 21 विकेट चटकाये. हालांकि रबाडा और कुलदीप यादव का सफर आईपीएल 2022 में समाप्त हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें