रांची वनडे में कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कप्तान केएल राहुल, खुद किया खुलासा

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की है. अब इनमें से प्लेइंग इलेवन चुनना एक बड़ी चुनौती होगी. इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल खुद एक ओपनर हैं. हालांकि मैच से एक दिन पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह रांची वनडे में नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आएंगे.

By AmleshNandan Sinha | November 29, 2025 5:00 PM

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि शुभमन गिल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है. राहुल एक ओपनर के रूप में टीम में कई बार अपना योगदान दे चुके हैं. हालांकि उन्होंने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बता दिया कि वह ओपनिंग करने नहीं आएंगे. उन्होंने बताया कि वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनके आगे नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. captain KL Rahul to bat at this number in Ranchi ODI revealed

गायकवाड़ और जायसवाल में होगी ओपनिंग के लिए टक्कर

पहले वनडे के प्लेइंग इलेवन पर राहुल ने हालांकि स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा और बाकी बल्लेबाजों का उल्लेख नहीं किया. इससे यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि रुतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग में ओपनिंग करने के लिए उतारा जाएगा या नहीं. रोहित शर्मा का ओपनिंग करना एकदम तय है उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर ज्यादा स्पिनरों को मौका नहीं दिया जाता तो गायकवाड़ मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. रांची की पिच हाई स्कोरिंग मैच के लिए परफेक्ट है, ऐसे में भारत एक बड़ी बल्लेबाजी लाइनअप के साथ मैदान पर उतरेगा.

राहुल ने खुद कहा- वह छठे नंबर पर उतरेंगे

रांची वनडे से पहले राहुल ने पत्रकारों से कहा कि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. विपक्षी स्पिनरों का सामना करने के लिए गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था और वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह चाल कामयाब हुई थी. उस टूर्नामेंट की पिचें स्पिनरों के लिए काफी मददगार थीं, लेकिन बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में, आप यही चाहेंगे कि आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करें.

छठे नंबर पर राहुल के पास नहीं होंगे ज्यादा मौके

भारत के लिए राहुल को छठे नंबर पर उतारना शायद सही न हो. इस वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को वापस लाया गया है. जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक के पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है. राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर जम जाएं और पारी की शुरुआत में कुछ अतिरिक्त गेंदों का सामना करें तो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने 2023 में इसी तरह बल्लेबाजी की थी, जिस साल उन्होंने 1060 रन (अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ) बनाए थे. छठे नंबर पर, शायद यह न हो सके. इसलिए इसपर एक बार फिर टीम प्रबंधन को विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें…

क्या रांची वनडे मैच देखने स्टेडियम जाएंगे एमएस धोनी, जानें कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा

Fact Check: धोनी और विराट की बाइक वाली फोटो में कौन है तीसरा शख्स, जानें वायरल फोटो की सच्चाई