रांची में 681 रन 28 छक्के… IND vs SA मैच में बल्लेबाजों का धमाका, भारत की जीत
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के पहले वनडे में रनों की बरसात हुई जहां दोनों टीमों ने मिलकर 681 रन बनाए. विराट कोहली ने शानदार 135 रन ठोके और कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में भारत ने 17 रन से जीत हासिल की और दस साल पुराना हाई स्कोरिंग रिकॉर्ड भी टूट गया.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. दोनों टीमों ने मिलकर रनों की ऐसी बारिश की कि पिछला दस साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी संघर्ष दिखाया लेकिन 332 रन पर सिमट गई. आखिरी ओवर तक खिंचे इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी ने भारत को रोमांचक जीत दिलाई.
कोहली का शतक, भारत का मजबूत स्कोर
भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 57 रन की उपयोगी पारी खेलकर बढ़िया शुरुआत दिलाई. इसके बाद विराट कोहली ने अपनी लय और अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और 120 गेंदों में 135 रन ठोक डाले. उनकी पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान केएल राहुल ने 60 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने अंत में तेज 32 रन जोड़कर स्कोर को 349 तक पहुंचाया. भारतीय बल्लेबाजों की संतुलित साझेदारी ने टीम को बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में मदद दी.
अफ्रीकी बल्लेबाजों का संघर्ष
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने शुरुआती झटका झेलने के बाद तेजी से वापसी की. मैथ्यू ब्रीजट्के ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और अपनी टीम की उम्मीदें जगाए रखीं. मार्को यानसन ने भी दबाव झेलते हुए अहम 50 रन बनाए. कॉर्बिन वॉश ने भी तेज अर्धशतक जड़कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया. अफ्रीकी बल्लेबाजों की इस आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनता गया.
टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 681 रन बनाए और 28 छक्के लगाए. यह भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच में बने सबसे ज्यादा रनों और छक्कों का नया रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले साल 2015 में मुंबई के वानखेड़े में खेले गए वनडे में दोनों टीमों ने कुल 662 रन बनाए थे और 25 छक्के लगे थे. वह हाई स्कोरिंग मुकाबला लंबे समय तक रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज रहा लेकिन अब यह मैच उस आंकड़े को पीछे छोड़ गया है.
भारतीय गेंदबाजों ने दिलाई जीत
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में कुछ रन जरूर लुटाए लेकिन बीच के ओवरों में ताल पकड़ी. कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उनकी गुगली और फ्लिपर पर अफ्रीकी बल्लेबाज उलझते नजर आए. युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर दबाव के वक्त शानदार प्रदर्शन किया. मैच जैसे जैसे आखिरी ओवर की तरफ बढ़ा, रोमांच बढ़ता गया लेकिन भारत ने संयम रखा और 17 रन से मैच जीत लिया. शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: रांची में हार के बाद भी साउथ अफ्रीका का कमाल, ऐसा करने वाली वनडे में पहली टीम बनी
