IND vs AUS: केवल मैच ही नहीं भारत ने सीरीज भी गंवाया, शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत हार से

IND vs AUS: टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार गया. इस हार के साथ ही भारत के हाथ से वनडे सीरीज भी निकल गई, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भी भारत को हरा दिया था. बल्लेबाजों के मिले-जुले प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने निराश किया और 264 के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. फील्डरों ने भी कई कैच टपकाए, जिससे कंगारुओं को हावी होने का मौका मिल गया.

By AmleshNandan Sinha | October 23, 2025 5:47 PM

IND vs AUS: गुरुवार 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने एडिलेड में दो विकेट से हार के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी. एक दिन बाद होने वाला तीसरा वनडे अब केवल औपचारिकता मात्र रह गया है. पर्थ में मिली करारी हार के बाद दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाज 264 के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने अपना पहला सीरीज गंवाया है, जिससे इस युवा खिलाड़ी के ऊपर दबाव जरूर आएगा. पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपन गति थोड़ी धीमी जरूर रखी, लेकिन एक छोर से विकेट बचाकर रखा. India lost not only match but also series quations on Shubman Gill captaincy

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 265 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 50 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 264 रन पोस्ट किए. भारत को पहला झटका सातवें ओवर में 17 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसी ओवर में जेवियर बर्टलेट ने विराट कोहली को भी शून्य पर आउट कर दिया. अब रोहित और उपकप्तान श्रेयस अय्यर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी. दोनों ने इस जिम्मेदारी को निभाया और तीसरे विकेट के लिए 136 गेंद पर 118 रनों की साझेदारी की. इसके बाद कोई भी साझेदारी 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई रोहित ने जहां 73 रनों की पारी खेली, वहीं अय्यर ने 61 रन जड़े.

गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन

भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 264 तक पहुंचाया. इसमें अक्षर पटेल के तेज 44 रनों का अहम योगदान रहा. हर्षित राणा ने 18 गेंद पर 24 रनों की तेज पारी खेली. अर्शदीप सिंह के बल्ले से भी 13 रन निकले. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बात करें तो एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए. हालांकि, वह थोड़े महंगे साबित हुए और 6 की इकॉनमी से रन लुटाए. जेवियर ने 3 विकेट अपने नाम किए. दो विकेट मिशेल स्टार्क ने चटकाए. जेवियर ने विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

2 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, सीरीज पर भी कब्जा

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आठवें ओवर में 30 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. हालांकि इसके बाद भी टीम के बल्लेबाज छोटी-बड़ी साझेदारियां करते रहे, जिसमें तीन बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 74 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए. उनको हर्षित राणा की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच कर बाहर का रास्ता दिखाया. मैच में कई बार कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन भारतीय फील्डरों ने जो कैच टपकाए, उसका खामियाजा हार से चुकाना पड़ा. कूपर कनोली ने 61 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें…

Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय

इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत

रोहित शर्मा ने गांगुली का तोड़ा रिकॉर्ड, अब केवल सचिन और कोहली से पीछे हैं ‘हिटमैन’