IND U19 vs SA U19: वैभव की कप्तानी में मिली पहली जीत, भारत ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर 19 टीम ने विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन किया. बेनोनी में खेले गए मैच में भारत ने 301 रन बनाए. बारिश के कारण डीएलएस नियम लागू हुआ और दक्षिण अफ्रीका को 25 रन से हार झेलनी पड़ी. इस जीत से भारत ने सीरीज में बढ़त हासिल की.

By Aditya Kumar Varshney | January 4, 2026 7:26 AM

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर 19 (India U19) क्रिकेट टीम ने विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों का मजबूत संकेत दिया है. साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को DLS नियम के तहत 25 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 301 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम बारिश के कारण मैच रुकने तक पार स्कोर से पीछे रह गई. इस जीत ने न सिर्फ भारत को सीरीज में बढ़त दिलाई बल्कि युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई दी. इसके साथ ही भारत की यह जीत युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के करियर की पहली जीत बतौर कप्तान रही.

खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया की वापसी

मैच की शुरुआत भारतीय टीम के लिए मुश्किल भरी रही. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से दबाव बनाया और शुरुआती ओवरों में विकेट झटक लिए. भारत ने 34 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हालात और बिगड़ गए जब 15 ओवर तक स्कोर 67 रन पर चार विकेट हो गया. ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी लड़खड़ा सकती है. लेकिन इसी दौर में मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को संकट से बाहर निकाला.

हरवंश और अम्बरीश की साझेदारी

मुश्किल समय में हरवंश पंगालिया और आर एस अम्बरीश ने पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने संयम और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की. पांचवें विकेट के लिए इन दोनों के बीच 137 रन की बड़ी साझेदारी हुई. अम्बरीश ने टिककर खेलते हुए 65 रन बनाए और टीम को स्थिरता दी. वहीं पंगालिया ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 93 रन की शानदार पारी खेली. वह शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

आखिरी ओवरों में खिलन पटेल का तेज योगदान

मध्यक्रम की मजबूत नींव के बाद अंत में खिलन पटेल ने तेजी से रन बटोरने का काम किया. उन्होंने केवल 12 गेंदों में 26 रन बनाए. उनकी इस छोटी लेकिन असरदार पारी की बदौलत भारत 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा. तय 50 ओवर में भारतीय टीम ने 301 रन बनाए जो अंडर 19 स्तर पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर माना जाता है. इस प्रदर्शन से साफ दिखा कि टीम के पास गहराई और संतुलन है.

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी और लक्ष्य का पीछा

साउथ अफ्रीका की ओर से जेजे बैसन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट लिए. बैसन ने भारतीय कप्तान का विकेट भी झटका और पंगालिया को आउट कर रन गति पर रोक लगाने की कोशिश की. उनके अलावा अन्य गेंदबाजों को भी कुछ सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को जोरिच वैन शल्क्वीक और अरमान मनाक ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी की.

बारिश बनी भारत की जीत का कारण

दक्षिण अफ्रीका की टीम जब चार विकेट पर 148 रन बना चुकी थी तभी खराब मौसम ने खेल में खलल डाला. बारिश और बिजली कड़कने के कारण मैच रोकना पड़ा. डीएलएस नियम के अनुसार उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम जरूरी स्कोर से 25 रन पीछे थी. इसी आधार पर भारत को विजेता घोषित किया गया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली है. अब टीम का लक्ष्य अगला मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना होगा. दूसरा यूथ वनडे मैच 5 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

कप्तानी में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सस्ते में लौटे पवेलियन, भारत की हालत खराब

Devdutt Padikkal in VHT: विजय हजारे में पडिक्कल का धमाका, लगातार शतक जड़ टीम इंडिया के लिए दावेदारी की पेश

BCCI ने Mohammed Shami से किया किनारा, गायकवाड़ को करना होगा इंतजार, ईशान किशन का क्या