IND A vs AUS A: राहुल-सुदर्शन की सेंचुरी, भारत ने ऑस्टेलिया को 5 विकेट से दी मात, जीता दूसरा टेस्ट मैच
IND A vs Aus A, 2nd Unofficial Test: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला गया है. इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीतकर अपने नामक कर लिया है. मैच के आखिरी दिन केएल राहुल और साईं सुदर्शन ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई.
IND A vs Aus A, 2nd Unofficial Test: भारत और ऑस्टेलिया की ए टीम के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली गई. इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) की इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच भारत के पक्ष में गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत को जीतने के लिए 412 रन का टारगेट दिया. जिसको भारत ने आखिरी पारी में केएल राहुल (KL Rahul) और साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) के शतक की बदौलत 5 विकेट शेष रहते हासिल कर अपने नाम कर लिया. 5 विकेट जीत हासिल करने वाली इंडिया ए के लिए केएल राहुल ने 176 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं साईं ने 100 रन बनाए और कप्तान ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने भी शानदार फिफ्टी लगाई. उन्होंने 56 रन की पारी खेली.
43 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
भारत की घरेलू क्रिकेट में किसी टीम ने 43 साल से 400+ का लक्ष्य नहीं चेज किया था. यह करिश्मा अब ध्रुव जुरेल की युवा सेना ने कर दिखाया. पहली पारी में असफल रहे राहुल ने दूसरी पारी में कमाल कर दिया और टीम को ऐसी जीत दिलाई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इससे पहले मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, लेकिन इस जीत के साथ इंडिया ए ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
केएल राहुल का मास्टरक्लास
राहुल और मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इस मैच में शामिल किया गया था. तीसरे दिन जब राहुल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए, तब चिंता बढ़ गई थी. लेकिन चौथे दिन उन्होंने वापसी कर ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. शतक तक उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी की और फिर गियर बदलते हुए चार छक्के लगाए. कुल 176 रनों में से 88 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से आए. टॉड मर्फी जैसे स्पिनर को उन्होंने 53 गेंदों में 59 रन ठोककर पूरी तरह दबाव में ला दिया. यह पारी राहुल के करियर की यादगार पारियों में से एक बन गई.
साई सुदर्शन का अहम योगदान
अगर राहुल ने एंकर की भूमिका निभाई तो साई सुदर्शन ने परफेक्ट साथी की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुरुआत से आत्मविश्वास दिखाया और धैर्यपूर्वक खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. उनके शॉट्स में स्वीप, कवर ड्राइव और रिवर्स स्वीप तक शामिल रहे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लगातार परेशान होते रहे. राहुल और सुदर्शन की 143 रन की साझेदारी ने भारत ए को जीत की राह पर मजबूती से ला खड़ा किया. शतक के तुरंत बाद वह आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम ऐतिहासिक जीत के करीब पहुंच चुकी थी.
ध्रुव जुरेल का कैप्टन नॉक
सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान ध्रुव जुरेल मैदान पर आए और उन्होंने रनगति को बनाए रखा. जुरेल ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए तेज अर्धशतक जमाया. उनके पलों ने सुनिश्चित किया कि दबाव टीम पर न बढ़े. हालांकि वह एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए, लेकिन तब तक जीत लगभग तय हो चुकी थी. जुरेल की इस पारी ने दिखा दिया कि वह भविष्य में भारत के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
नितीश रेड्डी ने किया काम पूरा
आखिरी चरण में युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी ने जिम्मेदारी संभाली और बैक-टू-बैक चौके जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. उनके शॉट्स के साथ ही ड्रेसिंग रूम और दर्शकों के बीच जश्न का माहौल बन गया. 412 रन का पीछा कर भारत ए ने न केवल मैच बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली. यह भारत की घरेलू क्रिकेट में सिर्फ छठी बार हुआ जब किसी टीम ने चौथी पारी में 400 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया.
ये भी पढ़ें-
Watch: वाह क्या गेम है! पाकिस्तान ही ऐसा कर सकता है, एक छोर पर दोनों बल्लेबाज लेकिन रन आउट नहीं
Asia Cup 2025: कहां देखें भारत-श्रीलंका मैच, संभावित XI, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, जानें सबकुछ
