-
कोरोना के खिलाफ जंग में सनराइजर्स हैदराबाद ने दान किये 30 करोड़ रुपये
-
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी दो करोड़ रुपये दान किये
-
चहल और पंत भी कोरोना के खिलाफ जंग में कूदे, दान किये धनराशि
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की नाम नहीं ले रहा है. रोजाना 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और 4 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो रही है. एक ओर कोरोना देश में तबाही मचा रहा है, तो दूसरी ओर कोरोना के खिलाफ जंग में मदद करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. महामारी के खिलाफ जंग में इस बार क्रिकेटरों से लेकर आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभायी है.
आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना के खिलाफ जंग में 30 करोड़ रुपये दान कर मिशाल कायम किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, सन टीवी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिये 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है.
इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है.
गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 2 करोड़ रुपये दान किये और 7 करोड़ रुपये की मदद के लिए धन इकट्ठा करने के लिए अभियान की शुरुआत भी की है. जिसमें लोग लगातार दान कर रहे हैं. कोहली के अभियान में चहल भी शामिल हुए और 95 हजार रुपये दान किये. वहीं टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अघोषित धनराशि देने का ऐलान किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना के खिलाफ दान किये 30 करोड़ रुपये तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
गौरतलब है पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 366161 नये मामले सामने आये और 3754 लोगों की मौत हो गयी. अब तक देश में 1 करोड़ 86 लाख 71 हजार 2 सौ 22 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 2 लाख 46 हजार 116 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी देश में 37 लाख 45 हजार 237 सक्रिय मामले हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra
